Back
Rajeev Kumargour
Sehore466554

छाती पर मूंग दलकर किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने सांसद दर्शन चौधरी के गांव में किया प्रदर्शन

RKRajeev KumargourJun 12, 2025 05:32:14
Shahganj, Madhya Pradesh:
सीहोर, जिले सहित समूचे मध्यप्रदेश में मूंग खरीदी को लेकर किसानों में आक्रोश हे , बही विपक्ष भी इस मुद्दे को भुनाने में लगी हे इसी मुद्दे को लेकर बकतरा निवासी धर्मेंद्र चौहान किसान कांग्रेस मध्यप्रदेश अध्यक्ष ने नर्मदापुरम सांसद दर्शन चौधरी के गांव में किसानों के साथ आटा पीसने बाली चक्की से मूंग दलकर अनूठा प्रदर्शन किया जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हे।
0
Report
Sehore466554

MP- सीहोर, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी जिले को करोणो की सौगात।

RKRajeev KumargourJun 08, 2025 05:28:14
Shahganj, Madhya Pradesh:
सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 113 करोड़ 45 लाख 59 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम आवास, कल्याणी पेंशन, परिवार सहायता, संबल, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। इव अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीहोर जिले के विकास के लिए अनेक घोषणाएं भी कीं।
0
Report
Sehore466554

MP News- बकतरा पुलिस ने 55 लीटर अवैध शराब और नाव की बड़ी बरामदगी की

RKRajeev KumargourJun 07, 2025 07:04:01
Shahganj, Madhya Pradesh:

बकतरा पुलिस की कार्यवाही में 55 लीटर नाव सहित अवैध शराब जब्त की गई है। बुधनी के एसडीओपी राजीव गौर एवं शाहगंज थाना प्रभारी दिनेश चौहान के मार्गदर्शन में बकतरा चौंकी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। कई दिनों से नर्मदा नदी के माध्यम से नाव से शराब के परिवहन की सूचना मुखबिर से प्राप्त हो रही थी। इसी सूचना के आधार पर बकतरा पुलिस ने 54 लीटर से अधिक शराब जब्त की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत कार्रवाई करते हुए नाव सहित कुल 55 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये बताई गई है। इस मामले में आरोपी राजा जोशी, पिता सुरेश जोशी, 19 वर्ष, निवासी ग्राम गनेरा, तहसील माखन नगर, जिला नर्मदापुरम को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। वहीं, एक अन्य आरोपी नाव से कूदकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

0
Report
Sehore466554

MP News- नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप!=

RKRajeev KumargourJun 06, 2025 05:24:45
Shahganj, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के शाहगंज के ग्राम डोबी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु की घटना घटित हुई। यह घटना मंगलवार को दोपहर में हुई। दोपहर 3:30 बजे जिला अस्पताल द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया। बुधवार को मृतका के मायके पक्ष से आए परिजनों ने, जिनमें मां और भाई शामिल थे, मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ना के आरोप लगाए। जिला अस्पताल में मायके और ससुराल पक्ष के बीच झूमाझटकी और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके फलस्वरूप कोतवाली थाने से पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया। पोस्टमार्टम पुलिस अभिरक्षा में हुआ, और अंतिम संस्कार भी राजघाट पर संपन्न किया गया।

0
Report
Advertisement
Sehore466554

शीतल वर्मा का 25वां भंडारा: बॉलीवुड सितारों की होगी महफिल!

RKRajeev KumargourJun 04, 2025 13:56:08
Shahganj, Madhya Pradesh:
शाहगंज, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शाहगंज नगर में 5 जून को नांदियाबाली माता परिसर में मुंबई निवासी शीतल महेंद्र वर्मा द्वारा नगर भंडारे का आयोजन किया जा रहा हे , कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ नर्मदा मैया को 400 मीटर चुनरी चढ़ाकर की जाएगी ,चुनरी यात्रा सुबह 9 बजे से मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर रेस्ट हाउस नर्मदा घाट पहुंचेगी, आपको बता दे महेंद्र शीतल वर्मा द्वारा पिछले 24 वर्षों से इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हे और ये 25 बॉ वर्ष हे इस कार्यक्रम का, पूर्व में भी इस कार्यक्रम में राधे मां सहित बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां इस आयोजन में शिरकत कर चुकी हे ।
0
Report
Sehore466554

MP News: ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 19 भैंस और पाड़े, बजरंग दल ने पकड़ा

RKRajeev KumargourJun 01, 2025 12:38:12
Shahganj, Madhya Pradesh:

बुधनी। रविवार सुबह करीब 6 बजे एनएच 46 पर बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास एक आयशर ट्रक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुखबिर की सूचना पर रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें तिरपाल के नीचे 19 भैंस और पाड़े रस्सियों से बंधे और ठूंस-ठूंसकर भरे हुए पाए गए। ट्रक चालक हरिओम मेहरा और जावेद खान, दोनों इटारसी निवासी, ने पूछताछ में बताया कि वे इन पशुओं को इटारसी से भोपाल ले जा रहे थे।

0
Report
Sehore466554

MP News: खेत में काम कर रहे युवक पर बाघ का हमला, अस्पताल में भर्ती

RKRajeev KumargourJun 01, 2025 12:35:44
Shahganj, Madhya Pradesh:

रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे ग्राम खोआ मुरारी में खेत में काम कर रहे अर्जुन सराठे पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमला होते ही युवक घायल हो गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल अर्जुन को सरकारी वाहन से बुधनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना वन परिक्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत हुई।

0
Report
Sehore466554

Sehore: 22 वर्षीय युवक ने नर्मदा पुल से कूदकर ली अपनी जान

RKRajeev KumargourMay 25, 2025 11:47:20
Shahganj, Madhya Pradesh:

नांदनेर नर्मदा पुल से 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या के इरादे से कूदकर अपनी जान ले ली। मृतक माखन नगर का निवासी था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक के शव को नर्मदा नदी से निकालने के लिए कड़ी मेहनत की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

0
Report
Sehore466554

Sehore - भाजपा नेता की दबंगई: रेत रॉयल्टी ऑफिस में लाठी-डंडे बरसाए

RKRajeev KumargourMay 10, 2025 11:41:02
Shahganj, Madhya Pradesh:

भाजपा नेता की दिन - दहाड़े दबंगई का मामला सामने आया है, जिसमें उसने अपने साथियों सहित रेत रॉयल्टी ऑफिस में लाठी-डंडे बरसाए. दबंग बीजेपी नेता ने ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ भी की है. पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. करीब तीन मिनट 42 सेकंड के वीडियो में साफ नज़र आ रहा है की किस तरह भाजपा नेता रेत रॉयल्टी ऑफिस में अपनी दबंगई दिखा रहा है, आपको बता दें आरोपी गौरव राजपूत शाहगंज भाजपा मंडल में मंत्री है।

0
Report