Back

बुद्धनी, बुधनी पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई।
Shahganj, Madhya Pradesh:
बुधनी नगर से महज 5 किमी दूर मिडघाट क्षेत्र के सतकुंडा में 15 जून को एक अज्ञात युवती का शव मिला था , इस मामले मे बुधनी पुलिस ने कत्ल सुलझाने में सफलता हासिल की है, जिसमें मृतिका के प्रेमी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार भी कर लिया गया हे, बुधनी पुलिस sdop रवि शर्मा ने बताया कि दोनों ही युवक ओर युवती बैतूल जिले से हे ओर दोनों में सोशल मीडिया के जरिए प्यार हुआ, इस बीच दोनों ने कई बार शारीरिक संबद्ध भी बनाए , जब मृतिका 21 वर्षीय अंकिता ने शादी का दवाब बनाया तो कृष्णकांत ने मिडघाट ले जाकर उसकी हत्या
0
Report
बुधनी, नगर परिषद बुधनी के तुगलकी फरमान से कुत्ता मालिकों में मचा हड़कंप।
Shahganj, Madhya Pradesh:
बुधनी में पालतू कुत्तों पर प्रशासन का शिकंजा
बुधनी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) संतोष रघुवंशी द्वारा पालतू कुत्ते पालने वालों को जारी किए गए नोटिसों ने नगर में हड़कंप मचा दिया है। इन नोटिसों में पशुपालकों को 24 घंटे के भीतर अपने कुत्तों को नगर की सीमा से बाहर ले जाने के निर्देश दिए गए हैं....अन्यथा मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 252 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी , बही इस मामले में अब बुधनी के नागरिकों ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस का जवाब दिया हे।
0
Report
बुधनी, शाहगंज से बाड़ी NH 15 सड़क निर्माण कर रही मुंडन कंस्ट्रक्शन कंपनी किसान की जमीन पर किया कब्जा
Shahganj, Madhya Pradesh:
बुधनी, शाहगंज
बाड़ी से शाहगंज तक फोर लेन सड़क का निर्माण कर रही राजस्थान की मुंडन कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा शाहगंज के एक किसान देवेंद्र पटेल की भूमि जो कि बनेटा प्लाट पर है, उस पर बलपूर्वक कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा हे।, बता दे कि किसान द्वारा इसका विरोध भी किया गया और पहले से पटवारी और तहसीलदार को मामले से अवगत कराया जा चुका थ लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया हे,इस मामले में sdm तोमर से जब बाती की उन्होंने जांच का आश्वाशन दिया हे , फिलहाल अभी कंपनी ने काम रोक दिया हे
1
Report
छाती पर मूंग दलकर किसान कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने सांसद दर्शन चौधरी के गांव में किया प्रदर्शन
Shahganj, Madhya Pradesh:
सीहोर, जिले सहित समूचे मध्यप्रदेश में मूंग खरीदी को लेकर किसानों में आक्रोश हे , बही विपक्ष भी इस मुद्दे को भुनाने में लगी हे इसी मुद्दे को लेकर बकतरा निवासी धर्मेंद्र चौहान किसान कांग्रेस मध्यप्रदेश अध्यक्ष ने नर्मदापुरम सांसद दर्शन चौधरी के गांव में किसानों के साथ आटा पीसने बाली चक्की से मूंग दलकर अनूठा प्रदर्शन किया जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हे।
0
Report
Advertisement
MP- सीहोर, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी जिले को करोणो की सौगात।
Shahganj, Madhya Pradesh:
सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 113 करोड़ 45 लाख 59 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम आवास, कल्याणी पेंशन, परिवार सहायता, संबल, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। इव अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीहोर जिले के विकास के लिए अनेक घोषणाएं भी कीं।
0
Report