Back

गायघाट एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हुआ बवाल कुर्सी चली तो हुई गाली गलौज।
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा में टिकट की दावेदारी को लेकर NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में दो भावी प्रत्याशी प्रभात किरण और कोमल सिंह केे बीच हुआ जमकर चली कुर्सियां हुई जबरदस्त गाली गलौज कोमल सिंह के बॉडीगार्ड ने बीच बचाओ किया दोनो के समर्थक एक दूसरे पर कुर्सियां चला रहे थे कोमल सिंह वर्तमान जदयू mlc दिनेश सिंह की बेटी है तो मां लोजपा सांसद है पूर्व में दोनो प्रत्याशी के माता तो पिता गायघाट से पूर्व MLA रह चुके है जिसे दोनो भावी प्रत्याशी के बीच विरासत पाने की होड़ हैै
0
Report
देश में कहीं पर उचक्का पन्नी वाला केस अब नहीं चलेगा पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ,बिहार
Muzaffarpur, Bihar:
SIR और 130 वां संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के विरोध को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा अब उचक्का पन्नी वाला केस अब नहीं चलेगा। संसद में 130वा संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष का हुआ हंगामा विपक्ष नई से काला कानून कहा तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा इस बिल में पीएम हो कम हो या कोई मंत्री हो संगीत जुर्म में अगर कोई 30 दिन के लिए जेल के अंदर चला जाता है तो उसकी सदस्यतारद्द हो जाएगी सवाल या उठना है अगर 30 दिन के अंदर अपना साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए तो वैसे साजिश के शिकार नेता मंत्रियोंं का क्या होगा?
14
Report
SIR और 130 वां संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के विरोध को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा कहा अब उचक्का पन्नी वाला केस अब नहीं चलेगा
Muzaffarpur, Bihar:
देश में कहीं पर उचक्का पन्नी वाला केस अब नहीं चलेगा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा।देश के संसद में 130 वन संविधान संशोधन विधेयक अर्थात नए संशोधन बिल को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बिल में 30 दिन के अंदर कोई भी संगीत जुर्म में अगर देश का पीएम हो सीम हो या कोई मंत्री हो जेल चले जाते हैं तोउनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी सवाल यह उठता है कि अगर 30 दिन के अंदर अगर वह न्यायिक प्रक्रिया के कारण अपना साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में क्या होगा एक बड़ा सवाल है जिसको लेकर के विपक्ष ने इसे काला कानून कहा तो वही गृह मंत्री अमित शाह इस पर अड़े हुए हैं साथ-साथ एनडीए के तमाम नेता इस बिल का समर्थन कर रहे हैं लेकिन लोकतंत्र के लिए एक बड़ा सवाल है
14
Report
बिहार नागपंचमी के विषहर मेला में जहां साप को दूध लावा पिला पूजा की जाती है।
Muzaffarpur, Bihar:
बिहार के मुजफ्फरपुर में नागपंचमी के दिन जगह-जगह विषहर मेले का हुआ आयोजन वही कुढ़नी का बिशनपुर बलरा पंचायत में हजारों वर्षों से होती है नागपंचमी के दिन विषहर मेला जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु विषय स्थान पर दूध लावा फल फूल इत्यादि चढ़ावा देकर नाग देवता से मन्नतें मांगते हैं लोग का कहना है कि मन्नते पूरी होती है जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष लोग नागपंचमी के दिन विषहर देवता अर्थात साप देवता की पूजा कर मन्नतें मांगते हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि यहां सैकड़ी वर्षों से पूजा चलती आ रही हैं
14
Report
Advertisement