Back

बिहार नागपंचमी के विषहर मेला में जहां साप को दूध लावा पिला पूजा की जाती है।
Muzaffarpur, Bihar:
बिहार के मुजफ्फरपुर में नागपंचमी के दिन जगह-जगह विषहर मेले का हुआ आयोजन वही कुढ़नी का बिशनपुर बलरा पंचायत में हजारों वर्षों से होती है नागपंचमी के दिन विषहर मेला जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु विषय स्थान पर दूध लावा फल फूल इत्यादि चढ़ावा देकर नाग देवता से मन्नतें मांगते हैं लोग का कहना है कि मन्नते पूरी होती है जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष लोग नागपंचमी के दिन विषहर देवता अर्थात साप देवता की पूजा कर मन्नतें मांगते हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि यहां सैकड़ी वर्षों से पूजा चलती आ रही हैं
14
Report