हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 122 लोगों की जान चली गई, जिसमें भरतपुर की एक महिला भी शामिल है। इस घटना से जुड़े भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि बाबा का दौसा से संबंध सामने आया है। सूचना के अनुसार बाबा पेपर लीक मामले के आरोपी हर्षवर्धन के घर हर चार महीने में दरबार लगाता था। वहीं एसओजी की छापेमारी के बाद बाबा वहां से फरार हो गया था।