Back

BODY RESKUY
Kheri, Rajasthan:
भिनाय,अजमेर
आखिर ग्रामीणों की सूचना के बाद भीं नहीं पहुंचा प्रशासन महज मौके पर एक कास्टेबल मौज मामला हे हीरापुरा के पीलोदा गांव का। जहां दोपहर करीब 4 बजे कुएं में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई ग्रामीणों ने अपने स्तर पर , कुएं से पानी निकालने के लिए पांच मोटर लगा रखी लेकिन कुएं से पानी कम नहीं हो रहा नहीं जितना पानी बाहर निकल रहे उतना ही पानी वापस कुएं में पानी अंदर आ रहा आ , ग्रामीणों की मशक्कत के बाद भी बॉडी नहीं मिल रही है, विनय प्रशासन को लेकर ग्रामीणों में अब रोष व्याप्त है अंधे
14
Report