Back
Prabha Bajpai
Unnao209821blurImage

Unnao - पुरवा कस्बे मे एक प्राचीन मन्दिर की शिवलिंग टूटी

Prabha BajpaiPrabha BajpaiJan 08, 2025 07:50:57
Maurawan, Uttar Pradesh:

पुरवा कस्बे के ऐतिहासिक बिलेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोहे की वजनदार वास्तु मारकर तोड़ दिया गया। पूजा करने भक्तों ने जब शिवलिंग टूट देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई, घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए l तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर पुरवा मौरावां रोड से 400 मी पूर्व बिलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है । सुबह 6:00 मंदिर की पूजा करने आए भक्त मनीष निवासी वजीरगंज ने पूजा किया तो वहां पर शिवलिंग ठीक था किंतु थोड़ी देर बाद 7:00 बजे पूजा करने आए पंकज ने देखा कि शिवलिंग के टुकड़े टूटे हुए दूर-दूर पड़े हुए हैं ।

0
Report
Prayagraj212503blurImage

उन्नावः पुलिस ने 1 किलो 536 ग्राम गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Prabha BajpaiPrabha BajpaiDec 28, 2024 16:51:29
Purwa, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस द्वारा एक आरोपी को 1 किलो 536 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान राहुल गुप्ता निवासी मंगतखेड़ा के तौर पर हुई है।

0
Report