
Prayagraj - महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान करने आए श्रद्धालु की PAC बाढ़ राहत दल की तत्परता से बची जान
महाकुंभ की नगरी प्रयागराज में दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा जमुना अदृश्य त्रिवेणी के संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विभिन्न इंतजाम किए गए है।महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान करने आए राजस्थान के रहने वाले श्रद्धालु का पर अचानक फिसल गया और वह गंगा में गिर गए बहाव तेज होने के कारण बहने लगे ड्यूटी पर उपस्थित उप निरीक्षक वी तैनात 20वीं वाहिनी पीएसी के सिपाहियों द्वारा गंगा में कूद कर सकुशल बाहर निकाल कर बचाया गया।
प्रयागराजः अमृत स्नान में विभिन्न अखाड़े के लाखों साधु संतों ने संगम में किया स्नान
प्रयागराज में आज मंगलवार को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न अखाड़े के लाखों साधु संतों द्वारा संगम में आस्था की डुबकी लगाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में संगम तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान कर पुण्य का लाभ उठाया है जबकि विभिन्न अखाड़ों द्वारा राजर्षि स्नान करने का वीडियो भी सामने आया है।
प्रयागराजः अमृत स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा
प्रयागराज के महाकुंभ में आज मकर संक्रांति पर्व पर अमृत स्नान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़ों के साधु संत और करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई है जबकि बीते दिनों प्रयागराज दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा के दौरान बताया था कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्वों पर पूज्य साधु संतों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। इसी के तहत आज बुधवार को करीब 4:00 बजे तक पूज्य साधु संतों और करोड़ों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई है।
प्रयागराजः महाकुंभ में आतंकी हमले के मामले को लेकर किन्नर कल्याण बोर्ड ने किया मंगलामुखी महायज्ञ
प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी, जबकि खालिस्तानी आतंकी पन्नू द्वारा आतंकी हमले की धमकी के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आज मंगलवार को किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश की सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी के नेतृत्व में बैरहना स्थित आश्रम में मंगलामुखी महायज्ञ किया गया, जिसमें महाकुंभ को सुरक्षित संपन्न होने की कामना की गई।
प्रयागराजः महाकुंभ की तैयारी के तहत सज गई तंबुओं की नगरी, 13 जनवरी से होगी दिव्य महाकुंभ की शुरुआत
आगामी 13 जनवरी से विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की शुरुआत होगी। महाकुंभ मेला क्षेत्र को 76वाँ जिला घोषित किया गया है। ऐसे में महाकुंभ मेला क्षेत्र में तंबुओं की नगरी सज गई है।