Back
Pawan Kumar
Shravasti271865blurImage

Shravasti - खड़ी पीकप से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक घायल

Pawan KumarPawan KumarMar 03, 2025 17:03:26
Kakradari, Uttar Pradesh:

श्रावस्ती मार्ग किनारे खड़ी पीकप से बाइक सवार की टक्कर,बाइक सवार दोनों युवक हुए घायल। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस अस्पताल पहुँचाया। सोनवा थाना क्षेत्र के उत्तमापुर निवासी मनीष पुत्र शिवप्रसाद,लवकुश पुत्र विक्रम दोनों युवक मोटरसाइकिल से थाना क्षेत्र के ही चौगोई चौराहे पर जा रहे थे। जैसे ही चौगोई चौराहे के करीब पहुंचे। वहीं दिकौली नासिरगंज मार्ग पर एक पीकप खड़ी थी, जिसमें अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिसक बाद मौके से पीकप फरार हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दोनो युवकों को एम्बुलेंस से जिलाचिकित्सालय भिनगा भेज दिया, जहां मनीष की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

1
Report
Shravasti271865blurImage

Shravasti - नहर में गिरे युवक की लाश दूसरे दिन हुई बरामद

Pawan KumarPawan KumarMar 03, 2025 16:47:00
Kakradari, Uttar Pradesh:

रविवार को पुल की रेलिंग पर बैठा युवक नहर में गिर गया था. जिसमें डूबकर युवक की मौत हो गई. जिसका दूसरे दिन शव नहर से बरामद हुआ. गिलौला थाना क्षेत्र के औरैया टिकई निवासी सलाहुद्दीन (26) पुत्र कासिम सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली मोड़ पर स्थिति अपने पिता की दुकान पर जा रहा था. जैसे ही सोनव थाना क्षेत्र के फोरलेन पर दिकौली मोड़ के पास स्थिति सरयू मुख्य नहर के पुल पर पहुंचा। तभी थकान मिटाने के लिए पुल की रेलिंग पर बैठ गया था. जिसके बाद युवक अचानक रेलिंग से नहर में गिर गया था. जिससे नहर में डूब कर गायब हो गया था. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची सोनवा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मद्दत तलाश कर रही थी,जिसका शव दूसरे दिन नहर से बरामद हुआ।

1
Report
Shravasti271802blurImage

Shravasti - नहर के पुल की रेलिंग पर बैठा युवक नहर में गिरा हुआ लापता

Pawan KumarPawan KumarMar 02, 2025 09:38:14
Rampur Kodari, Uttar Pradesh:

श्रावस्ती, पुल की रेलिंग से गिरकर युवक नहर में डूबा, सोनवा के फोरलेन पर दिकौली मोड़ के स्थिति सरयू मुख्य नहर के पल पर बैठा था युवक. अचानक रेलिंग से नहर में गिरा युवक हुआ लापता. गिलौला थाना क्षेत्र के औरैया टिकई का निवासी है. युवक सलाहुद्दीन (26) पुत्र कासिम. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोनवा पुलिस स्थानीय गोताखोरों से तलाश करने में जुटी।

1
Report
Shravasti271802blurImage

SHRAVASTI-भैस चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Pawan KumarPawan KumarFeb 17, 2025 17:46:53
Tulsipur, Uttar Pradesh:

चोरी की चार भैंस से लदी पिकअप वाहन को मल्हीपुर पुलिस ने पकड़ा। वाहन पर सवार तीन आरोपी सुभान अली निवासी बेडियन पुरवा थाना रिसिया जिला बहराइच, राम कुमार यादव निवासी बैरिया कुंडी थाना भिनगा व सोनू यादव निवासी लक्ष्मन नगर थाना सोनवा को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो अज्ञात। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर कोठी निवासी छोटेलाल के घर से 14 फरवरी को हुई थी चार भैस की चोरी। सोनू यादव को उनके परिजन दो दिन से कर रहे थे  तलाश।

1
Report