Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pawan Kumar
Shravasti271805

Shravasti: नहर में डूबे दो भाई, परिवार में मचा कोहराम

Pawan KumarPawan KumarMay 24, 2025 11:22:22
Shravasti, Uttar Pradesh:

श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट पुलिस थाने के क्षेत्र में, शेर अली के बेटे सरवर अली (25) और बसारत अली (22), महरा भट्टान देवरा क्षेत्र के गांव देवरा के निवासी, शनिवार को गांव के पास स्थित रक्ति योजना नहर में नहाते समय डूब गए। चरवाहों ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया, जिसके बाद रिश्तेदार और हरदत्त नगर गिरंट की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की।

1
comment0
Report
Shravasti271802

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

Bahraich- घर में अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थिति में फन्दे से लटकता मिला

Pawan KumarPawan KumarMar 15, 2025 06:13:05
Rampur Kodari, Uttar Pradesh:

सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली गांव में एक अधेड़ का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। सुचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। 

2
comment0
Report
Shravasti271802

Bahraich- बाइक से जा रहे पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पिता की मृत्यु

Pawan KumarPawan KumarMar 15, 2025 06:00:50
Ratnapur, Uttar Pradesh:

सोनवा थाना के पास का शुक्रवार को एक अज्ञात वहां की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना मिलने पर पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवाया जहाँ रस्ते में ही पिता की मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार मृतक का नाम अनूप वर्मा था और सोनवा थाना क्षेत्र के ककन्धू का गांव का निवासी था। 

2
comment0
Report
Shravasti271865

Shravasti - खड़ी पीकप से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक घायल

Pawan KumarPawan KumarMar 03, 2025 17:03:26
Kakradari, Uttar Pradesh:

श्रावस्ती मार्ग किनारे खड़ी पीकप से बाइक सवार की टक्कर,बाइक सवार दोनों युवक हुए घायल। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस अस्पताल पहुँचाया। सोनवा थाना क्षेत्र के उत्तमापुर निवासी मनीष पुत्र शिवप्रसाद,लवकुश पुत्र विक्रम दोनों युवक मोटरसाइकिल से थाना क्षेत्र के ही चौगोई चौराहे पर जा रहे थे। जैसे ही चौगोई चौराहे के करीब पहुंचे। वहीं दिकौली नासिरगंज मार्ग पर एक पीकप खड़ी थी, जिसमें अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिसक बाद मौके से पीकप फरार हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दोनो युवकों को एम्बुलेंस से जिलाचिकित्सालय भिनगा भेज दिया, जहां मनीष की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

1
comment0
Report
Advertisement
Shravasti271865

Shravasti - नहर में गिरे युवक की लाश दूसरे दिन हुई बरामद

Pawan KumarPawan KumarMar 03, 2025 16:47:00
Kakradari, Uttar Pradesh:

रविवार को पुल की रेलिंग पर बैठा युवक नहर में गिर गया था. जिसमें डूबकर युवक की मौत हो गई. जिसका दूसरे दिन शव नहर से बरामद हुआ. गिलौला थाना क्षेत्र के औरैया टिकई निवासी सलाहुद्दीन (26) पुत्र कासिम सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली मोड़ पर स्थिति अपने पिता की दुकान पर जा रहा था. जैसे ही सोनव थाना क्षेत्र के फोरलेन पर दिकौली मोड़ के पास स्थिति सरयू मुख्य नहर के पुल पर पहुंचा। तभी थकान मिटाने के लिए पुल की रेलिंग पर बैठ गया था. जिसके बाद युवक अचानक रेलिंग से नहर में गिर गया था. जिससे नहर में डूब कर गायब हो गया था. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची सोनवा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मद्दत तलाश कर रही थी,जिसका शव दूसरे दिन नहर से बरामद हुआ।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top