Back
Rajesh Chourasiaस्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती छतरपुर नगरपालिका..
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर में स्वाच्छ भारत अभियान को नगरीय प्रशासन नगरपालिका पलीता लगाती नजर आ रही है। जहां शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग आकाशवाणी तिराहे पर कचरा डालने का अड्डा बना हुआ है।
172
Report
●साइलेंसरों पर चला बुलडोज़र, 20 साइलेंसरों को किया नष्ट..
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर: छतरपुर शहर में कान फोड़ू साइलेंसरों पर बुलडोज़र चलाने का मामला सामने आया है जहां। आज छतरपुर शहर में यातायात थाने के सामने साइलेंसरों पर बुलडोज़र चलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सभी ने अक्सर देखा होगा कि हर शहर में इस तरह की बाइकें (ख़ाश तौर पर बुलेट बाईकों में) मॉडिफाई साइलेंसर जो कि आवाज करते हैं लगवा लिए जाते हैं जो कि नियम कानून के खिलाफ तो हैं ही साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी फैलाते हैं। जिसके चलते यातायात पुलिस प्रशासन अकसर कार्यवाही कर इनके चालान काटती इनको बाइकों से निकालकर जप्त करती है।
14
Report
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बागेश्वर धाम में पाठ, हवन और कन्या-भोज का आयोजन किया गया..
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर: आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, बागेश्वर धाम में विशेष अनुष्ठानों और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आचार्य धीरू त्रिपाठी और पुजारी प्रदीप महाराज ने बताया कि आज बागेश्वर धाम पर सुबह से बनारस से आए 75 ब्राह्मणों ने दुर्गा सप्तशती और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद यज्ञशाला में हवन संपन्न हुआ।
14
Report
केंद्रीय मंत्री ने नहीं रोकी गाड़ी तो कार के साथ दौड़कर दिया ज्ञापन।
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
●केंद्रीय मंत्री ने नहीं रोकी गाड़ी तो कार के साथ दौड़कर दिया ज्ञापन..
●कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुलदीप यादव ने केंद्रीय मंत्री के काफिले के पीछे लगाई दौड़, ज्ञापन सौंपकर डिसलरी मामले में कार्यवाही का किया निवेदन..
●डिसलरी से आ रही जहरीली बदबू मामले ने पकड़ा तूल..
●केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र खटीक का कांग्रेसियों ने हाथ जो़डकर काफिला रोका..
●कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुलदीप यादव ने केंद्रीय मंत्री के काफिले के पीछे लगाई दौड़..
●ज्ञापन सौंपकर डिसलरी मामले में कार्यवाही का किया निवेदन..
14
Report
Advertisement
फायरिंग कर दहशतगर्दी करने वाले युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले।
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटा में अंधाधुंध फायरिंग कर आतंक, दहशतगर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां आतंक फैलाने वेले को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि वह इसी तरह अक्सर आतंक मचाता है, जिससे लोग काफी परेशान थे आज आज वह जानता/लोगों के हत्थे चढ़ा तो उसकी क्लास और वाट लग गई।
जकनकारी के मुताबिक नशे में धुत्त 29 वर्षीय युवक सत्यम सिंह ठाकुर पिता रणधीर सिंह द्वारा देर रात गांव में अंधा-धुंध लगातार तीन-चार बार फायरिंग की।
14
Report