निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने कार्यकर्ता सम्मेलन में वादा किया कि अगर उन्हें दोबारा मौका दिया गया, तो वह दादरी को हरियाणा के नक्शे में सबसे ऊपर पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपने आवास पर आयोजित सम्मेलन में उपस्थित मौजिज व्यक्तियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बार जो कोर कसर रह गई है, उसे सबसे पहले पूरा किया जाएगा। उन्होंने अपने आप को क्षेत्र का बड़ा भाई बताते हुए लोगों से समर्थन मांगा।