
विधायक सोमवीर सांगवान ने कार्यकर्ता सम्मेलन में फिर से समर्थन मांगा
निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने कार्यकर्ता सम्मेलन में वादा किया कि अगर उन्हें दोबारा मौका दिया गया, तो वह दादरी को हरियाणा के नक्शे में सबसे ऊपर पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपने आवास पर आयोजित सम्मेलन में उपस्थित मौजिज व्यक्तियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बार जो कोर कसर रह गई है, उसे सबसे पहले पूरा किया जाएगा। उन्होंने अपने आप को क्षेत्र का बड़ा भाई बताते हुए लोगों से समर्थन मांगा।
चरखी दादरी में कांग्रेस की जन-आशीर्वाद पदयात्रा का आगाज, अजीत सिंह फौगाट ने किया शंखनाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व चेयरमैन अजीत सिंह फौगाट ने जनविरोधी सरकार के दस साल के कार्यकाल की आलोचना करते हुए बदलाव की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने दादरी जिले में पदयात्रा के साथ बदलाव की शुरुआत की बात कही। दादरी में आयोजित बैठक में चुनावी अभियान का शंखनाद करते हुए अजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया। बैठक में 17 जुलाई से जन-आशीर्वाद पदयात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री और सांसद कुमारी शैलजा यात्रा का उद्घाटन करेंगी।
चरखी दादरी में सरपंचों के साथ विकास मंथन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सैनिक स्कूल के प्रस्ताव
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सरपंचों के लिए कई घोषणाओं के बाद हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के एमडी सुनील डुडीवाला ने शनिवार को सरपंचों के साथ मिलन समारोह में गांवों के विकास पर मंथन किया। उन्होंने सरपंचों से फीडबैक लेते हुए गांवों का विकास सरकार के माध्यम से करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान दादरी जिले में सरपंचों के माध्यम से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सैनिक स्कूल और औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।
चरखी दादरी मे हरियाणा डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस को बताया 'बाप-बेटे की पार्टी'
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। सूचना के अनुसार चरखी दादरी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस को 'बाप-बेटे की पार्टी' बताया। सूचना के अनुसार उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी उसकी हार का कारण बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नेताओं की अनदेखी के कारण बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। वहीं राज्यसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार तक नहीं है।
हरियाणा में सफाई कर्मियों ने किया विरोध, 21 जुलाई को बड़ी बैठक
दादरी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने प्रधान सूरज कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों पर चर्चा की। वहीं इसके बाद उन्होंने सड़कों पर प्रदर्शन किया। साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें न तो समय पर वेतन मिलता है और न ही लाभ भत्ते। आपको बता दें कि उनकी 12 सूत्री मांगों पर सरकार से कई बार समझौता होने के बावजूद उन्हें लागू नहीं किया गया है। जिसके चलते 21 जुलाई को रोहतक में प्रदेशभर के सफाईकर्मियों की बड़ी बैठक होगी, जिसमें हड़ताल का निर्णय लिया जा सकता है।