Back

मुनक नहर हादसा के चलते बावन जय जय कॉलोनी में आई जलप्रलय
Delhi, Delhi:
बवाना की मुनक नहर रात 1-2 बजे के बीच टूटने से बावन जय जय कॉलोनी जलमग्न हो गई थी। सूचना के अनुसार स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं लोग घरों से बाहर निकलने में असमर्थ हैं। साथ ही बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और खाद्य सामग्री की कमी है। आपको बता दें कि प्रशासन सक्रिय है, लेकिन चुनौतियां बड़ी हैं। सूचना के अनुसार स्थानीय निवासियों ने मीडिया से अपनी व्यथा साझा की है और राहत कार्य जारी है, परंतु स्थिति नियंत्रण से बाहर दिख रही है।
1
Report