Back
Neeraj Sharmaएशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में आज apmc के द्वारा पीला पंजा चलाया गया
Delhi, Delhi:
एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में आज apmc के द्वारा पीला पंजा चलाया गया और जो अवैध रूप से सब्जी बेचने के लिए अखिल बने गए थे यहां की जनता में काफी रोष है पर लोगों का कहना है कि बिना बताए apmc ने बुलडोजर चला दिया जिससे हमारी सारी सब्जियां रोड पर फैल गई और हमारे को काफी नुकसान हुआ मगर बिना बताए कारी करवाई से भारतीयों की परेशानी बढ़ गई फिलहाल एपीएमसी के द्वारा यह अड्डों को तोड़ा जाना एक संकेत है कि आजादपुर मंडी के अंदर आने वाले दिनों में जाम की स्थिति से निपटा जाएगा यह लोग अवैध रूप से रोड को गिरकर अपने अड्डे बनाकर सब्जी बेचते थे जिससे लगातार जाम की स्थिति आजादपुर मंडी के अंदर बनी रहती थी
0
Report
अशोक विहार में झुग्गी टूटने पर परेशान लोग
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के अशोक विहार में जेलर वाला बाग में रेलवे ओडी के द्वारा जो जोगिया तोड़ी गई थी वहां के लोग आज भी खुले आसमान के नीचे रहने को है मजबूर इन लोगों की समस्याएं काफी है ना बिजली मिल रही है ना पानी मिल रहा है ना खाने के लिए कुछ छोटे-छोटे बच्चे गर्मी में रात गुजारने को मजबूर है छोटे-छोटे मकान यहां पर बने हुए हैं बिना लाइट बिना पानी के लोग काफी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं कुछ लोगों को मकान जरूर मिले हैं मगर वह भी रहने लायक स्थिति में नहीं है अगर बात महिलाओं की करते हैं तो महिलाएं बाहर खुले में सो जाने को मजबूर है या ना यहां पर शौचालय की सुविधा दी गई है ना पीने का पानी और ना ही नहाने के लिए उपलब्ध है पानी जेलर वाला बाग में जिन लोगों को स्ट भी मिला था उन लोगों से भी यह मूलभूत सुविधाएं सारी छीन ली गई है
1
Report
ब्रेकिंग दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा
New Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग
शाहबाद डेरी इलाके में हुआ दर्दनाक हादसा सरकारी बिल्डिंग में काम करते वक्त एक मजदूर तपस्व मंडल नाम के व्यक्ति की बिल्डिंग से गिरने से हुई मौत
0
Report
दिल्ली मेट्रो में सांप
New Delhi, Delhi:
*दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे महिला कोच में अफरा तफरी मची हुई है। वीडियो में महिलाएं बोल रही है कि सांप है। लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशल Confirmation नहीं है। और न ही ये पता चला है कि वीडियो कब का है और मेट्रो के किस रूट का है*
1
Report
Advertisement
११०० साल पुराने नरेला का नाम बदलने पर भड़की नरेलकी जनता
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के ऐतिहासिक गांव नरेला का नाम बदलकर विद्यांचल रखने पर आज ही मीडिया ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी नरेला की जनता ने बताया कि यह 1100 साल पुराना गांव है जिसका नाम नरेला है अब इसका नाम बदलकर विद्यांचल रखने पर यहां की जनता लगातार विरोध करती नजर आ रही है उनका कहना है नाम बदलने से नरेला का विकास संभव नहीं है नरेला का विकास नरेला के अंदर काम करने से संभव होगा जो आज तक सरकार नरेला की तरफ ध्यान नहीं देती एक देहाती इलाका होने के नाते सरकार इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती वीडियो की तरफ से 28000 फ्लैट बनाकर तैयार है पर यहां उनको खरीदने वाला कोई नहीं क्योंकि नरेला सब्सिडी बंद हो गया मगर सुविधाओं के लिए नरेला आज भी तरस रहा है
2
Report