Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neena Jain
Saharanpur247001

सहारनपुर में जगन्नाथ यात्रा से पहले बिजली की तार में हुई स्पार्किग

Neena JainNeena JainJul 16, 2024 02:02:20
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर में जगन्नाथ यात्रा से पहले श्री राम चौक पर 11000 वोल्ट की लाइन में अचानक तेज स्पार्किग हुई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। साथ ही घटना के समय वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था और यात्रा शुरू होने के पूर्व स्पार्किग हुई थी। आपको बता दें कि स्पार्किंग की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई। जिसके चलते विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। जगन्नाथ यात्रा के समाप्त होने तक इस रूट की सभी बिजली बंद रखी गई।

0
comment0
Report
Saharanpur247001

सहारनपुर में तेंदुए के बच्चें ने फैलाई दहशत

Neena JainNeena JainJul 16, 2024 01:56:24
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में तेंदुए का बच्चा दिखने से दहशत फैल गई है। आपको बता दें कि  कल्लरहेड़ी गांव के खेतों में तेंदुए का बच्चा घूमता देखा गया। साथ ही 10 दिन पहले इसी क्षेत्र में तेंदुए ने 2 बच्चों सहित 4 लोगों पर हमला किया था। वहीं ग्रामीणों ने तेंदुए की वीडियो बनाकर वायरल की है, लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक तेंदुए को पकड़ने में असफल रही है।

0
comment0
Report
Saharanpur247001

सहारनपुर SDM संगीता राघव को फोन पर मिली धमकी, मामला दर्ज

Neena JainNeena JainJul 12, 2024 06:15:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर SDM संगीता राघव को देवरिया निवासी संजय सिंह ने फोन पर धमकी दी। यह कॉल हरेंद्र सिंह के किसी मामले की सिफारिश के लिए की गई थी। SDM संगीता राघव ने थाना नकुड़ में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कॉल करने वाले ने अपना फोन स्विच ऑफ कर रखा है। SDM की शिकायत पर 352, 351/3, 121/1, 224 और धारा 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

1
comment0
Report
Saharanpur247001

सहारनपुर पुलिस ने नकली सोने के सिक्कों से ठगी करने वाले 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

Neena JainNeena JainJul 12, 2024 04:28:42
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के थाना जनकपुरी व स्वाट/सर्विलांस की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा जाल बिछाकर सोने के नकली सिक्के बेचकर ठगी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार हुए है। आपको बता दें कि मेरठ के व्यापारी से 10 लाख की धोखाधड़ी हुई। वहीं 77 नकली सिक्के, मोबाइल व नकदी बरामद हुए थे। साथ ही गिरोह पश्चिम बंगाल से संचालित था। सूचना के अनुसार खुदाई में मिले सोने के सिक्कों का झांसा देकर व्यापारियों को फंसाते और असली सिक्के दिखाकर नकली बेचते थे। सूत्रों के मुताबिक सहारनपुर के दो स्थानीय लोग भी शामिल। 

1
comment0
Report
Advertisement
Saharanpur247001

सहारनपुर में शिक्षक संघ ने डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में किया प्रदर्शन

Neena JainNeena JainJul 12, 2024 01:54:30
Saharanpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया था। सूचना के अनुसार जिला अध्यक्ष संदीप सिंह पवार ने ऑनलाइन हाजिरी को निजता का हनन बताया। वहीं अन्य मांगों में 15 साल की सेवा पर अवकाश, समय पर स्थानांतरण-पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करना, लिपिक-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति शामिल हैं।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top