Back
Neena Jain
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में जगन्नाथ यात्रा से पहले बिजली की तार में हुई स्पार्किग

Neena JainNeena JainJul 16, 2024 02:02:20
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर में जगन्नाथ यात्रा से पहले श्री राम चौक पर 11000 वोल्ट की लाइन में अचानक तेज स्पार्किग हुई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। साथ ही घटना के समय वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था और यात्रा शुरू होने के पूर्व स्पार्किग हुई थी। आपको बता दें कि स्पार्किंग की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई। जिसके चलते विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। जगन्नाथ यात्रा के समाप्त होने तक इस रूट की सभी बिजली बंद रखी गई।

0
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में तेंदुए के बच्चें ने फैलाई दहशत

Neena JainNeena JainJul 16, 2024 01:56:24
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में तेंदुए का बच्चा दिखने से दहशत फैल गई है। आपको बता दें कि  कल्लरहेड़ी गांव के खेतों में तेंदुए का बच्चा घूमता देखा गया। साथ ही 10 दिन पहले इसी क्षेत्र में तेंदुए ने 2 बच्चों सहित 4 लोगों पर हमला किया था। वहीं ग्रामीणों ने तेंदुए की वीडियो बनाकर वायरल की है, लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक तेंदुए को पकड़ने में असफल रही है।

0
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर SDM संगीता राघव को फोन पर मिली धमकी, मामला दर्ज

Neena JainNeena JainJul 12, 2024 06:15:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर SDM संगीता राघव को देवरिया निवासी संजय सिंह ने फोन पर धमकी दी। यह कॉल हरेंद्र सिंह के किसी मामले की सिफारिश के लिए की गई थी। SDM संगीता राघव ने थाना नकुड़ में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कॉल करने वाले ने अपना फोन स्विच ऑफ कर रखा है। SDM की शिकायत पर 352, 351/3, 121/1, 224 और धारा 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर पुलिस ने नकली सोने के सिक्कों से ठगी करने वाले 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

Neena JainNeena JainJul 12, 2024 04:28:42
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के थाना जनकपुरी व स्वाट/सर्विलांस की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा जाल बिछाकर सोने के नकली सिक्के बेचकर ठगी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार हुए है। आपको बता दें कि मेरठ के व्यापारी से 10 लाख की धोखाधड़ी हुई। वहीं 77 नकली सिक्के, मोबाइल व नकदी बरामद हुए थे। साथ ही गिरोह पश्चिम बंगाल से संचालित था। सूचना के अनुसार खुदाई में मिले सोने के सिक्कों का झांसा देकर व्यापारियों को फंसाते और असली सिक्के दिखाकर नकली बेचते थे। सूत्रों के मुताबिक सहारनपुर के दो स्थानीय लोग भी शामिल। 

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में शिक्षक संघ ने डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में किया प्रदर्शन

Neena JainNeena JainJul 12, 2024 01:54:30
Saharanpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया था। सूचना के अनुसार जिला अध्यक्ष संदीप सिंह पवार ने ऑनलाइन हाजिरी को निजता का हनन बताया। वहीं अन्य मांगों में 15 साल की सेवा पर अवकाश, समय पर स्थानांतरण-पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करना, लिपिक-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति शामिल हैं।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर RTO कार्यालय पर हुई छापेमारी

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:43:34
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के आरटीओ कार्यालय पर एसडीएम सदर युवराज सिंह ने अचानक छापेमारी की। जिसके चलते इससे दलालों में हड़कंप मच गया। वहीं कार्यालय का गेट बंद कर प्राइवेट कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। सूचना के अनुसार अधिकांश दलाल पहले ही गायब हो गए थे। आपको बता दें कि तीन दलालों को हिरासत में लेकर थाना जनकपुरी को सौंप दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में कमिश्नर द्वारा तहसील पर हुई छापेमारी

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:42:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के बेहट तहसील में मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने आकस्मिक छापा मारा। वहीं इस दौरान लेखपालों के पास काम कर रहे 10 गैर-सरकारी युवक पकड़े गए। साथ ही कमिश्नर ने इन युवकों को बेहट पुलिस को सौंप दिया। आपको बता दें कि लेखपालों की सिफारिश के बावजूद युवकों को छोड़ा नहीं गया।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में जनसंख्या नियंत्रण पर हुए कानून की मांग

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:38:42
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर कलेक्ट्रेट पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया था। सूचना के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिए यह कानून आवश्यक है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि देरी भारतीय संस्कृति के लिए हानिकारक हो सकती है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में विश्व जनसंख्या दिवस के चलते जागरूकता रैली निकाली गई

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:35:55
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई थी। सूचना के अनुसार मेयर डॉ. अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जनसंख्या में विश्व का पहला देश बन गया है। वहीं रैली का उद्देश्य बढ़ती आबादी के दुष्प्रभावों पर ध्यान आकर्षित करना था। आपको बता दें कि एएनएम और जीएनएम की छात्राओं ने शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया था।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में मवेशी चोरी का मामला आया सामने

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:29:09
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के फतेहपुर क्षेत्र के दतौली मुगल गांव में मवेशी चोरी का मामला सामने आया। सूचना के अनुसार दो स्थानीय चोर मवेशी लेकर भाग रहे थे जब एक किसान ने उन्हें देख लिया। जिसके चलते किसान ने मवेशी छीन लिया, लेकिन चोर फरार हो गए। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में ACO चकबंदी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:25:56
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में सहायक चकबंदी अधिकारी (ACO) देवेंद्र शर्मा को एंटी करप्शन टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सूचना के अनुसार किसान नूर मोहम्मद ने जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत की मांग की शिकायत की थी। जिसके चलते एंटी करप्शन टीम ने नोटों पर रासायनिक पाउडर लगाकर जाल बिछाया। वहीं ACO को गिरफ्तार कर थाना नकुड में मामला दर्ज किया गया है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर के डीएम ने मोहर्रम की तैयारियों का जायजा लिया

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:22:23
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल ने मोहर्रम जुलूस मार्ग पर पैदल मार्च किया। सूचना के अनुसार उन्होंने शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही मार्ग पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर के डीएम ने किया गौशाला और विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण

Neena JainNeena JainJul 11, 2024 15:18:34
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल ने रामपुर मनिहारान के नंदपुर गांव में अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। सूचना के अनुसार उन्होंने गायों को चारा खिलाया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। वहीं तत्पश्चात विकास खंड कार्यालय के निरीक्षण में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिसके चलते डीएम ने उन कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। वहीं उन्होंने सभी गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में मौलाना तौकीर के आरोप पर कारी इश्हाक ने दी प्रतिक्रिया

Neena JainNeena JainJul 10, 2024 17:11:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:

मौलाना तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवाओं को नशे का आदी बनाया जा रहा है और मुस्लिम लड़कियों के हिंदू लड़कों से संबंधों के पीछे आरएसएस का हाथ है। साथ ही जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा ने कहा कि मुस्लिम बस्तियों में नशाखोरी बढ़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर तौकीर के पास सबूत हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन अपने अधिकारियों के साथ कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

Neena JainNeena JainJul 10, 2024 07:41:11
Saharanpur, Uttar Pradesh:
सहारनपुर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के साथ आगामी कांवड यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत काली नदी से होते हुए गागलहेड़ी, घण्टाघर, कुतुबशेर, सरसावा हाइवे तक भ्रमण कर मुख्य कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
1
Report
Saharanpur247001blurImage

आम के पेड़ के पास मिला अज्ञात युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Neena JainNeena JainJul 10, 2024 07:03:04
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के ग्राम शकरपुर में मकई के खेत में आम के पेड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मौजूद किसान ने बताया कि जैसे ही वह खेत में खाद डालने के लिए आया तो मकई के खेत में उसकी नजर शव पर पड़ी, जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। जहां शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल

Neena JainNeena JainJul 10, 2024 06:23:54
Saharanpur, Uttar Pradesh:

फेमस होने के लिए एक युवक ने जान जोखिम में डालकर स्टंट दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विडियो सहारनपुर के मिर्जापुर थाना के हथनीकुंड बैराज का बताया जा रहा है। जहां एक युवक ने रिल बनाने के लिए खनन के खाली डंपर से यमुना नदी में स्टंट मारते दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि इस तरह के स्टंट खतरे से खाली नहीं है, इसका प्रभाव देखने को मिला कि कई अन्य युवक भी ऐसे स्टंट मार रहे हैं। दरअसल रील बनाने के चक्कर में कई लोग पहले अपनी जान गंवा चुके हैं।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में जिलाधिकारी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

Neena JainNeena JainJul 09, 2024 10:10:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र हकीकत नगर का अचानक निरीक्षण किया। आपको बता दें कि उन्होंने छात्रों की उपस्थिति, वजन और कक्षाओं की साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से सवाल पूछे और उन्हें यूनिफॉर्म पहनकर आने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल प्रबंधन को स्वच्छता बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया था।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में सरसावा सिविल टर्मिनल का हुआ निरीक्षण

Neena JainNeena JainJul 09, 2024 10:07:03
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के जिलाधिकारी और एसएसपी ने सरसावा में निर्माणाधीन सिविल टर्मिनल का निरीक्षण किया था। सूचना के अनुसार उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है जो जनपदवासियों के आवागमन को सुगम बनाएगी। आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान एडीएम, एसडीएम और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में कांवड़ यात्रा का हुआ आगाज

Neena JainNeena JainJul 09, 2024 10:03:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सावन माह से पहले ही सहारनपुर के गागलहेड़ी में कांवड़ियों का पहला जत्था पहुंचा। आपको बता दें कि हरिद्वार के हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर आए शिवभक्तों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। साथ ही सावन में शिव की विशेष पूजा की जाती है और उनकी कृपा बरसने की मान्यता है। वहीं दूरदराज के कांवड़िए अभी से अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े हैं, जबकि सावन शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में जिलाधिकारी ने बाढ़ तैयारियों का किया जायजा

Neena JainNeena JainJul 09, 2024 09:58:47
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने यमुना नदी के तटवर्ती गांव सौंधेबांस का निरीक्षण किया। सूचना के अनुसार उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए सुरक्षा चौकियां, कंट्रोल रूम, गोताखोर और नाविकों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए थे। साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने पर जोर दिया है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में महिला द्वारा मिक्सर ग्राइंडर की हुई चोरी

Neena JainNeena JainJul 09, 2024 09:53:56
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में एक महिला ने दिनदहाड़े इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से मिक्सर ग्राइंडर चोरी कर लिया था। सूचना के अनुसार महिला भीख मांगने के बहाने दुकान में आई और मौका देखकर सामान लेकर फरार हो गई। साथ ही पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आपको बता दें कि दुकान मालिक ने फुटेज देखकर चोरी का पता लगाया और पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में महापौर का कांवड़ शिविरों को प्लास्टिक मुक्त रखने का किया आह्वान

Neena JainNeena JainJul 09, 2024 09:49:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय सिंह ने कांवड़ शिविर संचालकों से बैठक कर, शिविरों को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त रखने का आग्रह किया। सूचना के अनुसार उन्होंने प्लास्टिक को मानव जीवन के लिए अभिशाप बताया। साथ ही कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। वहीं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

Neena JainNeena JainJul 09, 2024 09:44:22
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर में 10 से 12 जुलाई तक राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। सूचना के अनुसार इसके प्रचार हेतु वैन को न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। साथ ही लोक अदालत में मोटर दुर्घटना, वैवाहिक, दीवानी, विद्युत, एनआई एक्ट, ट्रैफिक ई-चालान, बैंक लोन आदि से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाएगा। आपको बता दें कि तलाक के मामले इसमें शामिल नहीं होंगे।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों के साथ मारपीट, विडियो वायरल

Neena JainNeena JainJul 05, 2024 07:15:25
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कुछ युवक एक स्टोन क्रशर के पास गाली गलौच करते हुए दो युवकों को मार रहे हैं। वीडियो में दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। प्रतीत होता है कि मारपीट करने वाले युवकों ने चोरी की घटना के संदर्भ में पूछा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। वीडियो में दोनों युवकों को पुलिस को सौंपने की भी बात कही जा रही है। इस मामले में सहारनपुर जिले के थाना बेहट क्षेत्र के गांव असलमपुर बरथा में घटित हुआ है।

1
Report
Saharanpur247001blurImage

सहारनपुर में भाजपा उपाध्यक्ष ने जिला पुलिस प्रशासन से हमजा मसूद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की

Neena JainNeena JainJul 05, 2024 07:11:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:

सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अंकित चौधरी ने आज सभी साथियों के साथ जिला मध्यस्थ अधिकारियों से मिलकर सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद के खिलाफ संविधान का मजाक उड़ाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चौधरी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमजा मसूद के इस कृत्य से भारी ठेस पहुंची है और इस पूरे मामले की जांच के लिए जिला पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही है। इस मामले पर एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजनवा ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

1
Report