सहारनपुर SDM संगीता राघव को देवरिया निवासी संजय सिंह ने फोन पर धमकी दी। यह कॉल हरेंद्र सिंह के किसी मामले की सिफारिश के लिए की गई थी। SDM संगीता राघव ने थाना नकुड़ में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कॉल करने वाले ने अपना फोन स्विच ऑफ कर रखा है। SDM की शिकायत पर 352, 351/3, 121/1, 224 और धारा 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।