Orai - कार हादसे में हुई 2 युवकों की मौत,CCTV फुटेज आई सामने
मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ कार हादसे में 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है। हादसे का लाइव CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे लगे बालू के ढेर की वजह से हादसा हुआ था।कार बालू के ढेर से टकराकर हवा में उड़कर मकान की जाली तोड़कर घर में जा घुसी। हादसे में कार में सवार 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक की अस्पताल में मौत हो गई।
जालौनः ड्यूटी पर जा रही नर्स से गैंगरेप मामले में मुकदमा दर्ज
महिला नर्स से की गई मारपीट और गैंगरेप के मामले में पुलिस ने देर रात को मुकदमा दर्ज किया. महिला नर्स की शिकायत पर पुलिस ने दो महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ BNS की धारा 70(1) गैंगरेप की धारा में मुकदमा लिखा. पुलिस ने अवैध संबंधों में मारपीट की घटना को बर्बरता बताया. पुलिस अधीक्षक जालौन ने साक्ष्यों के आधार पर गैंगरेप से इनकार किया है.
जालौनः ड्यूटी पर जा रही नर्स से रेप का आरोप 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जालौन जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सुबह ड्यूटी पर जा रही एक महिला नर्स के साथ दो महिलाओं सहित सात लोगों ने बेरहमी से मारपीट की और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के आरोप के मुताबिक, हमलावरों ने उसके नाजुक अंगों में मिर्च भी डाली। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है