
Deoria - फाईनेंस कंपनी के महिला कर्मचारी का फंदे से लटकता मिला शव
थाना तरकुलवा अंतर्गत नगर पंचायत पथरदेवा के वार्ड नम्बर आठ मे किराये की मकान मे रह रही एक निजी माइक्रो फाईनेंस कंपनी मे काम करने वाली युवती का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।आप पास के लोगो ने खिड़की से शव को लटकता हुआ देखा तो स्थानीय थाने को सूचना दिया।सूचना पर तरकुलवा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुँच गये और कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया। युवती की पहचान चारु यादव पुत्री शैलेंद्र यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सोनाडी थाना भलुवनी जिला देवरिया के रूप में हुई।
Deoria - धूम-धाम से मना राम जानकी मन्दिर बघौचघाट के महंत सुरेंद्र दास का ब्रम्हभोज कार्यक्रम
जनपद देवरिया के विकासखंड पथरदेवा के ग्राम सभा सेमरी निवासी व राम जानकी मंदिर बघौचघाट सब्जी मंडी के महंत स्व सुरेंद्र दास महाराज के ब्रम्हभोज कार्यक्रम में दूर-दूर से मठों के महंथ साधु और सम्मानित लोग आये थे।कार्यक्रम की सारी व्यवस्था मन्दिर प्रांगड मे की गयी थी।कार्यक्रम मे साधु महंतो को भोजन ग्रहण कराकर कंबल और दक्षिणा वितरित किया गया।स्व सुरेंद्र दास की तस्वीर पर आगंतुकों ने श्रधांजलि अर्पित की।