सुल्तानपुर में रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर किया प्रदर्शन
सदर तहसील क्षेत्र के पूरे चरण गांव के निवासी मथुरा प्रसाद और संतराम समेत दर्जनों ग्रामीण सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के दबंग लोग पुराने रास्ते को बंद कर रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। एसडीएम सदर टीपी सिंह ने समाधान दिवस के बाद राजस्व और पुलिस टीम भेजने का आश्वासन दिया। बाहर निकले ग्रामीणों ने उदय प्रताप उर्फ ऊदल कोरी के नेतृत्व में नारेबाजी की और समाधान न होने पर आंदोलन की धमकी दी।
किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी का अंबार, लोग हो रहे है बीमार
सदर बाजार के किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी के ढेर लगे हुए है और जगह जगह पानी जमा है जिसमे मच्छर पनप रहे है। इसकी वजह से यहां रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैैं। कई बार प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
Commissioner Secretary Mandeep Kaur Addresses Public Grievances in Banihal
Commissioner Secretary Mandeep Kaur of the Housing and Urban Development Department listened to public grievances during a mega public Darbar on Tuesday. The event, held at the Government Higher Secondary School Boys Banihal, was part of a special outreach programme organized by the District Administration Ramban under the supervision of Deputy Commissioner Baseer-Ul-Haq Chaudhary. The programme aimed to assess and address the concerns of the local residents.
वर्षों से न्याय की आस में भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया डॉ संदीप ने
सीपरी निवासी महिला अपनी जमीन पर निर्माणकार्य नहीं कर पा रही थी। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की और अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के निर्देश पर जांच करने पहुंचे लेखपाल दामोदर दास ने रूपयों की मांग की। महिला हृदय रोगी हैं व उसका पति लकवाग्रस्त हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। लेखपाल द्वारा आर्थिक लाभ न मिलने पर जमीन कब्जाने के लिए दबंग को भेजकर राजीनामे का दबाव बनाया। हताश हो महिला ने घटनाक्रम की जानकारी डॉ संदीप को दी। ये स्थिति देख डॉ संदीप ने प्रमाण सहित न्याय दिलाने की मांग की।