भोगांव क्षेत्र के थाना बिछवा पुलिस की एक 25 हजार इनामी अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली लग गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विरोध कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अली शेर बंजारे पर कई मामले दर्ज है, आरोपी पहले भी लूट, डकैती, गौवध जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है।