
मैनपुरी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
मैनपुरी के करहल के नजदीक स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक चलती बस में अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया। घटना के समय बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मैनपुरी के भोंगाव क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (भानु) का कार्यालय उद्घाटन
जनपद मैनपुरी के भोंगाव क्षेत्र के ग्राम छाछा में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र राजपूत ने कहा कि उनका संगठन हमेशा किसानों के लिए खड़ा है और वे सरकार से किसानों की मांगों को उठाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यालय खोलने का उद्देश्य किसानों की आवाज को प्रदेश स्तर तक पहुंचाना है।
मैनपुरी में खनन कर रही भाजपा नेताओं की फोटो लगी जेसीबी को किया सीज
मैनपुरी में भाजपा मंत्री और विधायक की फोटो लगी जेसीबी खनन करते पकड़ी गईं। सीओ सुनील कुमार सिंह और एसडीएम संध्या शर्मा ने भोगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान तीन जेसीबी मिट्टी का खनन करती मिलीं। अधिकारियों ने तीनों गाड़ियों को सीज कर दिया। क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को रात में मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने SDM संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा और रुई के पास से तीन जेसीबी बरामद कीं और उन्हें थाने में खड़ा करवा दिया।
Lok Sabha Chunav 2024: मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा उतारेगी मजबूत प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी मजबूत प्रत्याशी लेकर मैदान में आएंगे। सभी पार्टी के कार्यकर्ता एक जुट होकर प्रत्याशी के साथ काम करेंगे।
UP NEWS: बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, 25 हजार इनामी अपराधी हुआ गिलफ्तार
भोगांव क्षेत्र के थाना बिछवा पुलिस की एक 25 हजार इनामी अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली लग गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विरोध कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अली शेर बंजारे पर कई मामले दर्ज है, आरोपी पहले भी लूट, डकैती, गौवध जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है।