Back

इटियाथोक- बिसुही पुल पर लगा लम्बा जाम
Devrahna, Uttar Pradesh:
सहालग का समय है लोग शादी में शामिल होने के लिए गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करने में लगे हुए है। गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग के इटियाथोक के बिसुही पुल के दोनों तरफ लम्बा जाम लगने से राहगीर परेशान दिखे। कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने जाम को हटवाने के लिए काफी मशक्कत भी की लेकिन सफलता नहीं मिली।
0
Report