
Jaunpur - ट्रक की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मृत्यु
जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर ग्राम निवासी संजय मौर्य का 15 वर्ष पुत्र अंश मौर्य आज शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 11:00 बजे दिन में अपने चाचा राकेश मौर्य को साइकिल से खाना पहुंचाने के लिए चाचा के गाड़ी गैराज में जमालपुर बाजार में जा रहा था। जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक के चक्के के नीचे आ गया,जहां पर उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। उसके चाचा जैसे ही उसको सदर अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने देखते ही उसको मृत्यु घोषित कर दिया।
जौनपुरः नेवढ़िया में सड़क दुघर्टना में युवक गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने किया सड़क जाम
जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र भवानिगंज गांव निवासी राहुल वनवासी पुत्र रामनरेश वनवासी लूना बाइक चलाकर जयसिंहपुर की तरफ से अपने घर आ रहे थे की जमालापुर की तरफ से आ रही बोलोरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। एक्सीडेंट की खबर जैसे ही परीजनों को लगी जमालापुर बाबतपुर मार्ग स्थित सरकरनाथ मंदिर के सामने ठेला रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।
जौनपुरः मडियाहूं और रामपुर थाने के संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को किया ढेर
थाना मडियाहूं और थाना रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुयी मुठभेड़ में लूट के दो अपराधी राहुल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ औऱ सागर सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को गोली लगी है। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा .315 बोर, 03 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर, 16 एटीम कार्ड और 6000 रूपए नकद बरामद हुए हैं।
जौनपुरः मामूली विवाद में युवक के पैर में मारी गोली, पुलिस मामले की कर रही है जांच
थाना सिकरारा के युवक को गोली मारने की घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।
जौनपुरः गैस ऐजेन्सी से चोरी सिलेंडर के साथ पुलिस ने दो चोरो को पकड़ कर भेजा जेल
19 नवम्बर को जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक ऐजेन्सी सेमरी से चोरी हुए सिलेंडर को जंघई मीरगंज पुलिस ने दो लुटेरों को 190 सिलेंडर के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया। जंघई के सेमरी गाँव स्थित जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक ऐजेन्सी पर 19 नवम्बर की रात लुटेरो ने चौकीदार को बंधक बनाकर 141 सिलेंडर और दो पिकअप उठा ले गये थे। दूसरे दिन पिकअप प्रयागराज में बरौत के पास मिली थी, लेकिन 141 सिलेंडर नहीं मिले थे।