Back
Manoj Kumar Singh
Jaunpur222203

Jaunpur - ट्रक की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मृत्यु

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghDec 28, 2024 08:06:21
Rasulaha, Uttar Pradesh:

जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर ग्राम निवासी संजय मौर्य का 15 वर्ष पुत्र अंश मौर्य आज शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ गया। जिसकी मौके  पर मौत हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 11:00 बजे दिन में अपने चाचा राकेश मौर्य को साइकिल से खाना पहुंचाने के लिए चाचा के गाड़ी गैराज में जमालपुर बाजार में जा रहा था। जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक के चक्के के नीचे आ गया,जहां पर उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। उसके चाचा जैसे ही उसको सदर अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने देखते ही उसको मृत्यु घोषित कर दिया। 

0
Report
Jaunpur222203

जौनपुरः नेवढ़िया में सड़क दुघर्टना में युवक गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने किया सड़क जाम

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghDec 18, 2024 16:23:11
Ankara, Uttar Pradesh:

जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र भवानिगंज गांव निवासी राहुल वनवासी पुत्र रामनरेश वनवासी लूना बाइक चलाकर जयसिंहपुर की तरफ से अपने घर आ रहे थे की जमालापुर की तरफ से आ रही बोलोरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। एक्सीडेंट की खबर जैसे ही परीजनों को लगी जमालापुर बाबतपुर मार्ग स्थित सरकरनाथ मंदिर के सामने ठेला रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।

0
Report
Jaunpur222203

जौनपुरः मडियाहूं और रामपुर थाने के संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को किया ढेर

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghDec 15, 2024 12:41:58
Ankara, Uttar Pradesh:

थाना मडियाहूं और थाना रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुयी मुठभेड़ में लूट के दो अपराधी राहुल पाल निवासी शेखपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ औऱ सागर सरोज निवासी अकारीपुर विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को गोली लगी है। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा .315 बोर, 03 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतुस .315 बोर, 16 एटीम कार्ड और 6000 रूपए नकद बरामद हुए हैं।

0
Report
Jaunpur222203

जौनपुरः मामूली विवाद में युवक के पैर में मारी गोली, पुलिस मामले की कर रही है जांच

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghDec 05, 2024 14:08:02
Ankara, Uttar Pradesh:

थाना सिकरारा के युवक को गोली मारने की घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।

0
Report
Advertisement
Jaunpur222203

जौनपुरः गैस ऐजेन्सी से चोरी सिलेंडर के साथ पुलिस ने दो चोरो को पकड़ कर भेजा जेल

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghDec 03, 2024 16:12:45
Ankara, Uttar Pradesh:

19 नवम्बर को जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक ऐजेन्सी सेमरी से चोरी हुए सिलेंडर को जंघई मीरगंज पुलिस ने दो लुटेरों को 190 सिलेंडर के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया। जंघई के सेमरी गाँव स्थित जनार्दन इण्डेन ग्रामीण वितरक ऐजेन्सी पर 19 नवम्बर की रात लुटेरो ने चौकीदार को बंधक बनाकर 141 सिलेंडर और दो पिकअप उठा ले गये थे। दूसरे दिन पिकअप प्रयागराज में बरौत के पास मिली थी, लेकिन 141 सिलेंडर नहीं मिले थे। 

0
Report
Jaunpur222203

जौनपुर: पंकज राजभर की कार से कुचलकर हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghNov 29, 2024 15:48:54
Ankara, Uttar Pradesh:

थाना जलालपुर पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवक पंकज राजभर की मामूली बात को लेकर कार से कुचल कर हत्या करने वाले तीन नामजद युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद करने का दावा किया गया है. मालूम हो कि मंगलवार के दिन जलालपुर के मकरा चौराहे पर किसी मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी. हत्या से गांव भर में कोहराम मच गया. रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर उसी गांव निवासी छोटू सिंह, रोहित सिंह और अविनाश सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

0
Report
Jaunpur222203

जौनपुर -अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जौनपुर श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिलाई सपथ

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghNov 26, 2024 13:36:35
Rasulaha, Uttar Pradesh:
*दिनांक-26.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जौनपुर श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में मंगलवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन में भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं, भोजनालय, शस्त्रागार तथा यातायात कार्यालय आदि का निरीक्षण कर अर्दली रूम किया गया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।*
0
Report
Jaunpur222203

उतरने की कोशिश में चलती ट्रेन से महिला कूदी, कानपुर जी आर पी ने बचायी जान

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghNov 26, 2024 08:22:15
Rasulaha, Uttar Pradesh:

देर रात चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला ने छलांग लगा दी। महिला के उतरने की कोशिश को जी आर पी देख रही थी। महिला जैसे ही ट्रेन से छलांग लगायी। जी आर पी निरीक्षक शिवसागर के साथ टीम ने तुरंत दौड़कर महिला की जान बचायी। महिला के परिजनों ने जी आर पी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि कुछ ही सेकंड में बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पुलिस ने बचा लिया।

1
Report
Jaunpur222203

थाना तेजीबाजार पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghNov 24, 2024 14:10:14
Ankara, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व वांछित की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 234/24 धारा 238/103(1) बीएनएस थाना तेजीबाजार जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सरिता निषाद उम्र करीब 20 वर्ष 2.शैलेश निषाद  उम्र करीब 22 वर्ष 3.अखिलेश निषाद उर्फ़ कल्लू निषाद उम्र करीब 28 वर्ष 4.बृजभान निषाद उम्र करीब 52 को गिरफ्तार किया है।

2
Report
Jaunpur222137

SO को पीटने का दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल*

Manoj Kumar SinghManoj Kumar SinghNov 24, 2024 10:51:17
Ojhapur, Uttar Pradesh:

* वाराणसी में राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा को भीड़ ने जमकर पीटा,पीटने का दूसरा वीडियो भी आया सामने।

0
Report