Back

अतिरिक्त पुलिस महानिदेश उज्जैन जोन व पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज ने मनासा थाने का किया निरक्षण
Manasa, Madhya Pradesh:
गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री निमिष अग्रवाल व जिला एसपी अंकित जायसवाल के साथ मनासा अनुभाग के पुलिस थाना मनासा कुकडेश्वर व रामपुरा का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान हवालात चेक कर साफ सफाई रखने,हवालात के अंदर बने शौचालय में साफ सफाई,रोशनदान को बंद करने ,सीसीटीवी केमरे लगातार चालू रखने के निर्देश दिए
0
Report
ग्राम आंतरी माताजी में गरबा आयोजन के दौरान खुलेआम मांस बेचने की बात को लेकर ग्रामीणों में पन आक्रोश
Bhatkhedi, Madhya Pradesh:
मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम आंतरी माताजी में बुधवार देर रात उस समय माहौल गर्मा गया जब गरबा आयोजन के पंडाल में मातारानी की आरती शुरू होना थी।उसी दौरान पास ही एक मकान में खुलेआम मास मटन बेचा जा रहा था।गुस्साए ग्रामीण और गरबा आयोजन समिति सदस्यों ने इसका विरोध किया। माहौल बिगड़ता देख मनासा थाना डायल 112 मौके पर पहुंची और मांस मटन बेचने वाले लोगों को समझाइश दी वही थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने कहा नवरात्रि पर्व को देखते हुए दुकान को बंद करवा दिया जाएगा ।
0
Report