Back
Lakshmi Kant Maurya
Amethi227411

Sultanpur - नहर पर बने पुल की रेलिंग टूटने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में हुई दिक्कत

Lakshmi Kant MauryaLakshmi Kant MauryaFeb 19, 2025 09:14:30
Kitiyawan, Uttar Pradesh:

पूरा मामला शाहगढ़ विकासखंड का है, जहां पर शाहगढ़ चिलबिली मार्ग पर इकसारा गांव के पास नहर की पुलिया बनी हुई है. जिसकी रेलिंग पूरी तरीके से दोनों तरफ की टूट चुकी है. पुल मोड़ पर बना हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में अक्सर परेशानी होती है. कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवायी नहीं हुई। 

0
Report
Amethi227411

Sultanpur - व्यापारी के परिजन से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष

Lakshmi Kant MauryaLakshmi Kant MauryaJan 31, 2025 12:24:36
Kitiyawan, Uttar Pradesh:

शाहगढ़ कस्बे के भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष हरिराम मौर्य के निधन से व्यापारियों में शोक की लहर है. जानकारी मिलते ही उनके घर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. साथी व्यापारी की आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष, व्यापार मंडल प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरि मसाला कोषाध्यक्ष हरीराम मौर्य के घर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को मदद का आश्वासन दिया।

1
Report