Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Prayagraj211013

कुंडा तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Kuldeep KumarKuldeep KumarJan 26, 2026 14:30:19
Prayagraj, Uttar Pradesh:कुंडा तहसील क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर संविधान और राष्ट्र के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया। विद्यालयों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से समां बांध दिया। तहसील परिसर में एसडीएम वाचस्पति सिंह एवं तहसीलदार अलख शुक्ला ने ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ अमरनाथ गुप्ता, कुंडा कोतवाली में इंस्पेक्टर मनोज पांडेय, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष उषा शिवकुमार त्रिपाठी भगवन व अधिशासी अधिकारी अजय सिंह ने तिरंगा फहराया। ब्लॉक मुख्यालय कुंडा पर ब्लॉक प्रमुख पति संतोष सिंह एवं बीडीओ प्रवीण श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी, वन विभाग कार्यालय में वन क्षेत्राधिकारी आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। शिक्षण संस्थानों में भी उत्साह का माहौल रहा। कृपालु महिला महाविद्यालय में प्राचार्य अशोक कुमार नागर, सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राधेश्याम दुबे, अमीर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक शकील अहमद, भगवत इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, रायल हाईज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रंजीत जायसवाल, वीपी रामानुजन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अरुणेंद्र मिश्रा, केपी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक के.डी. यादव ने ध्वजारोहण किया। हथिगवां थाना परिसर में इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा नई बाजार में कैशियर कमला देवी द्वारा तिरंगा फहराया गया। वहीं पृशा लाइब्रेरी, नरसिंहगढ़ करेंटी रोड कुंडा में मुख्य अतिथि इंडियन प्रेस काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन अजय सोनकर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की मर्यादा बनाए रखने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top