सुल्तानपुर में रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर किया प्रदर्शन
सदर तहसील क्षेत्र के पूरे चरण गांव के निवासी मथुरा प्रसाद और संतराम समेत दर्जनों ग्रामीण सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के दबंग लोग पुराने रास्ते को बंद कर रहे हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। एसडीएम सदर टीपी सिंह ने समाधान दिवस के बाद राजस्व और पुलिस टीम भेजने का आश्वासन दिया। बाहर निकले ग्रामीणों ने उदय प्रताप उर्फ ऊदल कोरी के नेतृत्व में नारेबाजी की और समाधान न होने पर आंदोलन की धमकी दी।
किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी का अंबार, लोग हो रहे है बीमार
सदर बाजार के किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी के ढेर लगे हुए है और जगह जगह पानी जमा है जिसमे मच्छर पनप रहे है। इसकी वजह से यहां रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैैं। कई बार प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
Commissioner Secretary Mandeep Kaur Addresses Public Grievances in Banihal
Commissioner Secretary Mandeep Kaur of the Housing and Urban Development Department listened to public grievances during a mega public Darbar on Tuesday. The event, held at the Government Higher Secondary School Boys Banihal, was part of a special outreach programme organized by the District Administration Ramban under the supervision of Deputy Commissioner Baseer-Ul-Haq Chaudhary. The programme aimed to assess and address the concerns of the local residents.
वर्षों से न्याय की आस में भटक रहे बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया डॉ संदीप ने
सीपरी निवासी महिला अपनी जमीन पर निर्माणकार्य नहीं कर पा रही थी। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की और अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के निर्देश पर जांच करने पहुंचे लेखपाल दामोदर दास ने रूपयों की मांग की। महिला हृदय रोगी हैं व उसका पति लकवाग्रस्त हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। लेखपाल द्वारा आर्थिक लाभ न मिलने पर जमीन कब्जाने के लिए दबंग को भेजकर राजीनामे का दबाव बनाया। हताश हो महिला ने घटनाक्रम की जानकारी डॉ संदीप को दी। ये स्थिति देख डॉ संदीप ने प्रमाण सहित न्याय दिलाने की मांग की।
14 जुलाई को गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में मनाया जाएगा HSGMC का 10वां स्थापना दिवस
कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा करनाल अम्मूपुर में जो घटना घटी उसे लेकर CM नायब सिंह सैनी से मिलेंगे और HGMC की 3 सदस्य कमेटी करनाल के अमूपुर गांव में जाएगी व सारी घटना का जायजा लेगी। उन्होंने कहा HSGMC अम्मूपुर घटना में सिख परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधान भूपेंद्र ने कहा कि 14 जुलाई को गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 10वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured
Terrorists open fire on Army vehicles in Kathua where as two soldiers were injured after terrorists opened fire on Army vehicles in the remote Machedi area of Kathua district, officials said on Monday. The incident took place at Badnota village in LohaiMalhar, 150 kms from Kathua town, when some Army vehicles were on a routine patrol in the area, they said. Security forces retaliated and an exchange of fire was going on when last reports were received. Reinforcements have been rushed.
अररिया में 75वां वन महोत्सव का हुआ आयोजन
अररिया के खेल भवन में बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 75वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया था। साथ ही कार्यक्रम में डीएफओ, एसपी और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। वहीं इस अवसर पर जिले में व्यापक वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया था।
हरियाणा के रेवाड़ी में सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
देश और प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा के रेवाड़ी में भी टमाटर और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। जहां टमाटर पहले 20 रुपये किलो बिक रहा था, अब 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज के दाम भी 50 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं। सब्जी खरीदने आई महिलाओं और आम आदमी का कहना है कि अब महंगी सब्जियां खरीदने से पहले दस बार सोचना पड़ता है कि आखिर खाएं तो खाएं क्या, क्योंकि आमदनी नहीं बढ़ रही है और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
जालौन में नशे में धुत पुत्र ने अपने परिजनों की लाठी-डंडों से की मारपीट
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के हिंगुंटा गांव में एक नशे में धुत पुत्र ने अपने पिता, बहन और सौतेली मां पर हमला किया। सूचना के अनुसार आरोपी युवक ने परिजनों के खाना न बनाने को ले कर शराब के नशे में घर में घुसकर तीनों को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही पीड़ित पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
औरैया में धार्मिक झंडे के साथ अशोभनीय व्यवहार करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
औरैया के सहार थाना क्षेत्र में एक युवक को धार्मिक झंडे के साथ अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी बिधूना ने इस घटना की पुष्टि की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
मऊ पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, मुठभेड़ में 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल
मऊ पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' अभियान जारी है। पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। ये बदमाश 4 जुलाई को थाना मधुबन के अंतर्गत देसी शराब के सेल्समैन से लूट की घटना में शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल और लूट के 40 हजार रुपए बरामद किए। घायल अपराधी पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी महेश सिंह अत्रि ने इस घटना की जानकारी दी।
पत्रकारों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
अवैध वाहन स्टैंड की खबर छापने के बाद एक पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पत्रकारों ने एडीएम वित्त को डॉ सुरेश कुमार ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि एसडीएम संजय पाण्डेय ने कहा कि हाइवे पर चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड पर वसूली बंद कराने की भी मांग की। साथ ही एसडीएम ने अवैध स्टैंड बंद करने और वसूली करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
भभुआ में झगड़ा रोकने गए युवक पर हुआ हमला
वन इंडिया मॉल के पास झगड़ा छुड़ाने गए 27 वर्षीय यूवक को एक बदमाश ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना के अनुसार बेतरी गांव निवासी युवक अपने बच्चों का इलाज कराकर लौट रहे थे जब उन्होंने दो पक्षों के बीच झगड़ा देखा। जिसके चलते झगड़ा रोकने पर उन्हें निशाना बनाया गया। वहीं घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।
हरियाणा में दिल्ली पुलिस का जवान जान लेने के आरोप में हुआ गिरफ्तार
चरखी दादरी पुलिस ने गांव घसौला में अपनी बहन के घर फायरिंग कर एक व्यक्ति की जान लेने और तीन अन्य को घायल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया गया था। सूचना के अनुसार आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। साथ ही डीएसपी हैडक्वार्टर विनोद शंकर ने बताया कि पूछताछ में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं जिसके चलते जांच जारी है।
कठुआ में रक्तदान जागरूकता अभियान हुआ आयोजित
कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने जेके ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी की टीम को बनी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। साथ ही इस अवसर पर डीडीसी संदीप मजोत्रा और कई स्वयंसेवक उपस्थित थे। वहीं उपायुक्त ने रक्तदान के महत्व और इसके लाभों पर प्रकाश डाला, साथ ही इसे नागरिक जिम्मेदारी बताया।
बीएसएफ जवानों की कार जसरोटा मंदिर के समीप नहर में गिरी, दो को किया गया रेस्क्यू
कैमूर में 75वें वन महोत्सव का उद्घाटन, 4 करोड़ 10 लाख पौधे लगेंगे
बिहार सरकार के जलवायु वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सिटी पार्क भभुआ में पेड़ लगाकर 75वें वन महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में 4 करोड़ 10 लाख पौधे वन्य क्षेत्र के अंदर और बाहर लगाए जाएंगे। सीड बाल से पहाड़ों और जंगलों को हरा-भरा किया जाएगा। सिटी पार्क भभुआ का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण 50 लाख रुपए की लागत से किया गया है, जिसमें चारदीवारी, पथ निर्माण, झरना का फाउंडेशन और बच्चों के खेलने के लिए उपकरण लगाए गए हैं।
जापानी तकनीक से मीयावाकी से जिले को बनाया जाएगा हरा भरा, एक हेक्टेयर में लगाएं जाएंगे 10 हजार पौधें
बाबा भोले के दर्शन करने गए हुए यात्री लौटे वापस
जम्मू से अमरनाथ यात्रा के दूसरे जत्थे में 29 तारीख को गए हुए यात्री बाबा भोले के दर्शन कर वापस लौट आए हैं। जहां यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला। कर्नाटक से आए हुए श्रद्धालु आज उधमपुर में एक लंगर पर चाय पानी के लिए रुके, जहां प्रेस से बात करते हुए बताया कि दर्शन करके वह बहुत खुश हैं और जैसे पहले TV के माध्यम से जम्मू-कश्मीर को देखते थे तो उनके अंदर एक डर था परंतु यहां आकर उन्होंने देखा कि प्रशासन द्वारा बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं तथा यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
शाहजहांपुर में जिला बदर अपराधी हुआ गिरफ्तार
शाहजहांपुर के सिंधौली थाने की पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज थे और उसे 6 महीने पहले जिले की सीमा से बाहर किया गया था। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा था। साथ ही गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
सासाराम में भाकपा माले का नई दंड संहिता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सासाराम में नई भारतीय दंड संहिता के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला है। सूचना के अनुसार उन्होंने इस कानून को वर्तमान संसद सत्र में ही वापस लेने की मांग की। वहीं कार्यकर्ताओं ने इसे औपनिवेशिक कानून से भी खतरनाक बताया और जनता के अधिकारों पर आघात करने वाला करार दिया। साथ ही रवि शंकर राम ने कहा कि यह विरोध आगे भी जारी रहेगा।
उधमपुर जिला में भी नए कानूनों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
पूरे भरतवर्ष की तरह आज जम्मू कश्मीर में भी नए कानून लागू किए गए। जिसके तहत श्रीनगर पुलिस हेडक्वार्टर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं अलग-अलग जिलों से वीडियो कॉल के माध्यम से अधिकारी व स्थानीय लोग जुड़े। आपको बता दें कि ऊधमपुर में जिला आयुक्त कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला आयुक्त सलोनी राय, SSP जोगिंदर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमानिया लोग उपस्थित रहे।
झांसी में नए कानूनों पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
DIG कलानिधि नैथानी ने बताया कि 1 जुलाई से लागू भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता और साक्ष्य अधिनियम से न्याय प्रक्रिया तेज होगी। सूचना के अनुसार थाना सीपरी बाजार में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी राजेश एस और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने भी जानकारी दी। आपको बता दें कि अब सीधी FIR दर्ज होगी और "तारीख पर तारीख" की समस्या खत्म होगी और नए कानून वैज्ञानिक आधार पर त्वरित न्याय सुनिश्चित करेंगे।
मऊ में सड़क दुर्घटना में दो की गई जान जिसके चलते ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के तजोपुर में एक स्कॉर्पियो ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की जान चली गई। वहीं ग्रामीणों ने इसे हादसा नहीं, बल्कि जान लेने का मामला बताते हुए शवों के साथ मेन हाईवे पर जाम लगा दिया। साथ ही भारी संख्या में एकत्र भीड़ को समझाने और जाम हटवाने में पुलिस जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर के इंडियन ऑयल प्लांट पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
मुजफ्फरपुर के इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शेरपुर पंचायत के सरपंच नंदन कुमार झा ने मोर्चा खोला है। जिसके चलते उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध रूप से नेशनल परमिट वाले ट्रकों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि स्थानीय वाहनों को गैस सिलेंडर लोडिंग का काम नहीं दिया जा रहा। वहीं इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश है। साथ ही सरपंच ने ट्रांसपोर्ट अधिकारी पर मनमानी करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और स्थिति गंभीर होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मितौली थाना क्षेत्र में अचानक मवेशी भैंस कुएं में गिर जाने से गांव में अफरा तफरी
मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्रंट इनायत चीफ के मजरा हैदर नगर में अचानक मवेशी भैंस कुएं में गिर जाने से गांव में अफरा - तफरी का माहौल हो गया। वही गांव के ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे भैंस को कुएं से बाहर निकाला गया।