
किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी का अंबार, लोग हो रहे है बीमार
सदर बाजार के किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी के ढेर लगे हुए है और जगह जगह पानी जमा है जिसमे मच्छर पनप रहे है। इसकी वजह से यहां रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैैं। कई बार प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
14 जुलाई को गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में मनाया जाएगा HSGMC का 10वां स्थापना दिवस
कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा करनाल अम्मूपुर में जो घटना घटी उसे लेकर CM नायब सिंह सैनी से मिलेंगे और HGMC की 3 सदस्य कमेटी करनाल के अमूपुर गांव में जाएगी व सारी घटना का जायजा लेगी। उन्होंने कहा HSGMC अम्मूपुर घटना में सिख परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधान भूपेंद्र ने कहा कि 14 जुलाई को गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 10वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
बाबा भोले के दर्शन करने गए हुए यात्री लौटे वापस
जम्मू से अमरनाथ यात्रा के दूसरे जत्थे में 29 तारीख को गए हुए यात्री बाबा भोले के दर्शन कर वापस लौट आए हैं। जहां यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला। कर्नाटक से आए हुए श्रद्धालु आज उधमपुर में एक लंगर पर चाय पानी के लिए रुके, जहां प्रेस से बात करते हुए बताया कि दर्शन करके वह बहुत खुश हैं और जैसे पहले TV के माध्यम से जम्मू-कश्मीर को देखते थे तो उनके अंदर एक डर था परंतु यहां आकर उन्होंने देखा कि प्रशासन द्वारा बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं तथा यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
उधमपुर जिला में भी नए कानूनों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
पूरे भरतवर्ष की तरह आज जम्मू कश्मीर में भी नए कानून लागू किए गए। जिसके तहत श्रीनगर पुलिस हेडक्वार्टर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं अलग-अलग जिलों से वीडियो कॉल के माध्यम से अधिकारी व स्थानीय लोग जुड़े। आपको बता दें कि ऊधमपुर में जिला आयुक्त कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला आयुक्त सलोनी राय, SSP जोगिंदर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमानिया लोग उपस्थित रहे।
करगहर पहुंचे बिहार के CM नीतीश कुमार, NDA प्रत्याशी का किया समर्थन
बिहार के CM नीतीश कुमार और सिंचाई मंत्री विजय चौधरी करगहर पहुंचे है। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर NDA प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट भी मांगे है। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों के विकास में हमारा योगदान है लेकिन विपक्ष कार्य का श्रेय ले रहा था।