Your local stories, Your voice
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया अनवरगंज से चलकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन चोरी चोरा एक्सप्रेस शाम को प्लेटफार्म नंबर 6 पर जैसे ही पहुंची,जल्दबाजी में चढ़ने के चक्कर में महिला का पैर फिसल गया और मौके पर मौजूद आई दल 10वीं वाहनी पी ए सी के आरक्षी आकाश मिश्रा और सुमित कुशवाहा ने बिना देरी किए महिला को पकड़ा और किनारे धक्का दिया.जिससे महिला की जान बच गई . दोनों आरक्षीयों का महिला और परिजनों ने शुक्रिया अदा किया।
एडीजी रेलवे प्रकाश डी पहुंचे कानपुर सेंट्रल स्टेशन ,सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा 26 तारीख को महाकुंभ के आखिरी स्नान को देखते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन का लिया जायजा व थाने के अंदर लगे सीसीटीवी को भी किया चैक। हॉल में हुए दिल्ली की घटना को देखते हुए सही और सटीक व्यवस्था के दिए आदेश व आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को ना हो कोई समस्या इसका भी विषेश ध्यान रखने के लिए दिया आदेश।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
कानपूर, बीच रोड पर दर्जनों लोगों के बीच चले लाठी डंडे. चकरपुर मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर जमकर हुई मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. जैसे ही लड़ रहे युवको ने पुलिस को देखा तो वो सभी भाग गए. सचेंडी थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट के दौरान एक महिला के सिर पर आयी गंभीर चोटे, घायल महिला समेत आक्रोषित ग्रामीणों ने किया चौबेपुर-बेला रोड जाम. सड़क जाम कर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी. चौबेपुर थाना क्षेत्र के घिन्नीपुरवा गांव का है पूरा मामला।
शताब्दी प्लाई पर DGGI की रेड ,देर शाम लखनऊ से आई टीमों ने की छापेमारी, कई ठिकानों पर शुरू हुई कार्यवाई, कच्चे पर्चे पर व्यापार ज्यादा होने की सूचना बड़े पैमाने पर कैश की हो सकती है रिकवरी