Basti - मुस्लिम युवक सद्दाम बना शिव शंकर ,शुद्धिकरण कर सनातन धर्म में हुआ शामिल
अपने प्यार के खातिर मुस्लिम युवक सद्दाम ने सनातन धर्म अपना लिया अपना नाम बदल कर सद्दाम से शिव शंकर बन गया,अपनी प्रेमिका अनु सोनी से मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली. वहीं जब इस बात की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो उन्होंने सद्दाम से शिव शंकर बने युवक का स्वागत किया, गंगा जल से नहला कर शुद्धिकरण कर सनातन धर्म में शामिल कराया।
BASTI-एसपी अभिनन्द के निर्देश पर जिले में आपरेशन लंगड़ा लगातार जारी।
बस्ती.............. एसपी अभिनन्द के निर्देश पर जिले में आपरेशन लंगड़ा लगातार जारी। स्वाट टीम व थानाध्यक्ष छावनी और गौतस्करों से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया के पैर में लगी गोली, हुआ घायल। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी के दौरान नौशाद/भीम ने घेराबंदी के दौरान की फायरिंग। फायरिंग के दौरान इनामिया नौशाद उर्फ भीम हुआ घायल। घायल अपराधी का चल रहा सीएचसी विक्रमजोत में इलाज। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह। छावनी थाना क्षेत्र के छितौना माझा की पूरी घटना।