Back
Kashif Samarनकली नोट की बड़ी खेप बरामद आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
Basti, Uttar Pradesh:
लोकेशन, बस्ती
बस्ती जिले की छावनी पुलिस और एसओजी टीम ने चार अंतर्जनपदीय नकली नोट के सौदागरों को अरेस्ट किया है, इनके पास से 15 लाख की जाली करेंसी पुलिस ने बरामद की है, यह गैंग बैंक के आसपास लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था, लोगों को नोट दो गुना और तीन गुना करने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छावनी थाना के केनौना विक्रमजोत मार्ग के मछली मंडी के पास से अरेस्ट किया है।
बता दें इस गैंग के चार सदस्य अनूप कुमार सिंह ओमकार, राजकुमार गुप्ता, शिव कुमार कन्नौजिया को पुलिस ने अरेस्ट किया है, पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 500-500 रुपये की जाली नोटों की 30 गड्डी बैग से बरामद की है,
15
Report
दो सम्मानित डॉक्टर मे मारपीट
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती....
डॉक्टर तैयब ने सीएमएस डॉक्टर पर लगाया थप्पड़ मारने और महिला स्टॉप के साथ जोड़कर बदनाम करने का आरोप।
डॉक्टर तैय्यब अंसारी द्वारा महिला संग बदनाम करने की बात पर फड़के एसआईसी अनिल कुमार।
कुछ दिनों से दोनों के बीच चल रहा था विवाद,अस्पताल में है चर्चा।
पीड़ित डॉक्टर ने कोतवाली पहुंचकर दिया प्रार्थना पत्र सीसीटीवी में कैदे है घटना की तस्वीरें।
मौके पर महिला चिकित्सालय पहुंचे अपर जिलाधिकारी,सीएमओ,एसडीएम सदर।
सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार ने पूरे मामले मीडिया के सामने बयान देने से किया इनकार।
डॉक्टर ने की थी मेरे साथ अभद्रता और गली गलौज, सीएसएम ने लगाया आरोप।
मीडिया को बयान देने के दौरान रोते हुए डॉक्टर तैय्यब अंसारी ने किया कल से अस्पताल में कार्य करने से इनकार।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महिला अस्पताल
15
Report
स्वतंत्रता का जश्न
Basti, Uttar Pradesh:
तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया स्वतंत्रता दिवस विवेक चौधरी नेता विनय चौधरी दुर्गा भैया युवा नेता, दीपू चौधरी डायरेक्टर दर्श सिनेमा, सोनू चौधरी जगन्नाथ पुर प्रधान प्रत्यासी, दीपक मिश्रा होटल कपिलवस्तु, दीपक यादव, संजीत चौधरी होटल मीठा स, हेमंत चौधरी युवा नेता, अजय यादव पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एपीएन पीजी कॉलेज छात्र सभा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, सलमान शाह, राज यादव, सुमित यादव, विपिन श्रीवास्तव, कृष्णा चौधरी, अखिलेश यादव छात्र संघ उपाध्यक्ष apn pg कॉलेज, इंद्रजीत चौधरी, राहुल विश्वकर्मा (राहुल टाली), गोविंद विश्वकर्मा
14
Report
बेमिसाल खण्ड शिक्षा अधिकारी
Basti, Uttar Pradesh:
खंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी जी के नेतृत्व में बी आर सी बस्ती सदर के मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार कराया गया ।
जनपद ही नहीं बल्कि पूरे मंडल के सबसे शानदार बी आर सी के मीटिंग हॉल का गौरव बस्ती सदर ब्लॉक को प्राप्त हो गया है, जिसका उद्घाटन आज सहायक शिक्षा निदेशक श्री संजय शुक्ल जी द्वारा किया गया। एडी बेसिक महोदय ने अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी जी का, संगठन का तथा बस्ती सदर के समस्त अध्यापकों की प्रशंसा की तथा सहभागिता के साथ काम करने के लिए सभी को साधुवाद दिया और कहा की बस्ती एवं गोरखपुर मंडल में ऐसा मीटिंग हॉल मैने किसी बीआरसी पर नहीं देखा है।
14
Report
Advertisement
Basti - मुस्लिम युवक सद्दाम बना शिव शंकर ,शुद्धिकरण कर सनातन धर्म में हुआ शामिल
Basti, Uttar Pradesh:
अपने प्यार के खातिर मुस्लिम युवक सद्दाम ने सनातन धर्म अपना लिया अपना नाम बदल कर सद्दाम से शिव शंकर बन गया,अपनी प्रेमिका अनु सोनी से मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली. वहीं जब इस बात की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो उन्होंने सद्दाम से शिव शंकर बने युवक का स्वागत किया, गंगा जल से नहला कर शुद्धिकरण कर सनातन धर्म में शामिल कराया।
1
Report