Back

मोतिहारी के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के सागर चूरामन वार्ड नंबर 11 में जाम नाली से लोग परेशान
Sagar Churaman, Bihar:
कोटवा प्रखंड के गोपीछपरा पंचायत के सागर चूरामन वार्ड नंबर 11 गांव में नाली की समस्या से लोग परेशान हैं। सागर चूरामन चौक से बेलवा जाने वाली रोड़ में नाली का पानी मुख्य सड़क में बह रहा है। इससे सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया है।स्कूली बच्चे और महिलाएं गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। नाली जाम होने से गांव की सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। मुख्य मार्ग पर गंदे पानी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों के अनुसार नाली की समस्या यहां नासूर बन गई है।
14
Report