Back

मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दंपति की स्कॉर्पियो से टक्कर में मौत
Mahthawa, Bihar:
शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा निवासी नवविवाहित दंपति की जान चली गई। मेला देखकर लौट रहे मो. आसिफ 22 वर्ष और उनकी पत्नी आबिदा खातून 20 वर्ष की त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मिनिया टोल प्लाजा के समीप एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही मो. आसिफ की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आबिदा की इलाज के दौरान मौत हो गई। आबिदा तीन महीने की गर्भवती थी।
1
Report
जन सुराज का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं में दिखा जोश
Mahthawa, Bihar:
धनेश्वरी पंचायत स्थित स्टेडियम परिसर में रविवार को जन सुराज पार्टी की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणास्पद प्रार्थना "इतनी शक्ति हमें देना दाता..." से हुई, जिसने माहौल को अनुशासित और भावनात्मक बना दिया।
सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने जन सुराज की विचारधारा, नीतियों और बिहार के लिए इसके विजन को विस्तार से रखा। अररिया के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी ही बिहार के वास्तविक विकास की दिशा तय कर सकती है
1
Report
अनुमंडल डीएसपी ने किया भरगामा थाना का गहन निरीक्षण, लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
Mahthawa, Bihar:
भरगामा थाना का निरीक्षण करने शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह पहुंचे। करीब दो घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों—मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पलाइन कक्ष आदि का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई और आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
1
Report
पंचायत उपचुनाव पहले दिन सात पदों मे एक मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल, प्रशासन तैयारियों में जुटा
Mahthawa, Bihar:
भरगामा प्रखंड में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत शनिवार से हो गई। पहले दिन रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लेने की सारी तैयारी पुरी की गई। जिसमें एक मुखिया, एक पंचायत समिति सदस्य, एक वार्ड सदस्य और चार ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं। जबकि नामांकन तिथी के पहले दिन वीरनगर पूर्व से मुखिया पद के लिए नासरीन खातून ने अपना पर्चा दाखिल किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीसीओ जयशंकर झा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी।
1
Report
पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू, प्रशासनिक तैयारी तेज
Mahthawa, Bihar:
भरगामा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों को भरने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत आज 14 जून से 20 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने बताया कि भरगामा प्रखंड अंतर्गत कुल सात रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। इनमें एक मुखिया पद, एक पंचायत समिति सदस्य पद, एक वार्ड सदस्य पद, तथा चार ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव के तहत प्रपत्र-5 का प्रकाशन 23 जून 2025 को होगा। नामांकन पत्रों की संविक्षा 21 से 23 जून के बीच की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 से 25 जून निर्धारित है। चुनाव चिन्हों का आवंटन 26 जून को होगा।
1
Report
भारतीय डाक विभाग द्वारा गांवों में हाउसहोल्ड सर्वे शुरू
Mahthawa, Bihar:
भारतीय डाक विभाग द्वारा गांवों में हाउसहोल्ड सर्वे शुरू की गई है । इसका उद्देश्य गांवो में आर्थिक और सामाजिक कल्याण के बारे में जानकारी एकत्र करना है। सर्वे के दौरान गरीबी और असमानता का मूल्यांकन करना तथा उपभोक्ता मूल्य की सूचकांक की गणना भी करना है। इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण डाक सेवकों को हाउसहोल्ड सर्वे * घरेलू सर्वेक्षण * विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण फारबिसगंज के अनुमंडल के डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डाक निरीक्षक जहांगीर आलम ने डाक सेवकों को बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण डाक सेवकों को सर्वे के उद्देश्यों , डाटा कलेक्शन के तरीकों और रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं से परिचित व अवगत कराना है।
1
Report
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर भरगामा थाना में ली गई शपथ, बाल अधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प
Mahthawa, Bihar:
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर भरगामा थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अगुवाई में सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने बाल श्रम के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए शपथ ली।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कर शिक्षा, सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार देना समाज की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि भरगामा थाना क्षेत्र में कहीं भी बाल श्रम की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
1
Report
पूर्व मंत्री के पति के श्रद्धांजलि समारोह में जुटे कई दिग्गज नेता,पुष्पांजलि अर्पित कर दी परिजनों को सांत्वना
Mahthawa, Bihar:
भरगामा प्रखंड के नया भरगामा गांव में मंगलवार को शोक और श्रद्धा का दृश्य देखने को मिला, जब बिहार सरकार की पूर्व मंत्री शांति देवी के दिवंगत पति नरेश पासवान के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
गत दिनों नरेश पासवान का आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे रानीगंज विधानसभा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धांजलि समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
2
Report
भैंस चराने के दौरान पानी में फिसल कर गिरने से एक अधेड़ की मौत
Mahthawa, Bihar:
भरगामा थाना क्षेत्र के बॉर्डर के समीप स्थित जेबीसी नहर के साइफन के पास भैंस चराने के दौरान 50 वर्षीय श्याम मेहता की मौत हो गई। यह दुखद घटना उस समय घटी जब श्याम मेहता, जो कि परसागढ़ी वार्ड संख्या 13 के निवासी थे, अपने भैंस को लेकर नहर के पास चरा रहे थे। बताया गया कि श्याम मेहता परसागढ़ी के सरपंच रामानंद सागर के भाई थे।
घटना के मुताबिक, अपराह्न करीब 4 बजे श्याम मेहता अपने भैंस को नहर के पास चरा रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने अपनी भैंस को पानी पिलाने के लिए नहर में उतारा, तो वह फिसल कर गहरे पानी में गिर गए। देखते ही देखते वह पानी में समा गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
2
Report
BIHAR - पशु के चारा खाने को लेकर हुई मारपीट, बच्ची सहित एक महिला जख्मी
Mahthawa, Bihar:
भरगामा थानाक्षेत्र के अकरथापा निवासी सफवाना खातून ने थाना मे दिये आवेदन में बताया मवेशी के द्वारा घास फूस खाने के विवाद को लेकर 7 जून को समय करीब 6:00 बजे शाम में लाठी डंडे से लैस होकर मो मुस्ताक, मो एहताज, मो बुद्धों, मो खुशदिल, दायरानी खातून, बुधनी खातून सभी अकरथापा वार्ड संख्या सात निवासी मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से अंधाधुंध मारपीट करने लगा। जिससे मेरा हाथ, पैर ,कमर ,कंधा, पीठ पर गहरा जख्म हो गया।
1
Report
Bihar News- बकरीद पर गांवों में उमड़ी रौनक, नमाज के बाद गले मिलते लोग
Nawalganj Pitamber, Bihar:
गजबी, महथावा, भरगामा, बीरनगर, हिंगवा, बिषहरिया, जन्नतपुर, अकरथापा, चांदीघासी और बरमोरतरा सहित विभिन्न गांवों की ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी। घर-घर में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ और खुदा की राह में बकरों तथा अन्य जानवरों की कुर्बानी दी गई। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही; त्योहार के मद्देनज़र क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ एसआई रुपा कुमारी, रामाशीष राम, राजनारायण यादव, अखिलेश कुमार और सशस्त्र बल उपस्थित रहे।
2
Report
Bihar News: भरगामा प्रखंड में सड़क जर्जर, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया जोरदार प्रदर्शन
Mahthawa, Bihar:
भरगामा प्रखंड के बिसहरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कुछ वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से एक महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण किया गया था। यह सड़क मधेपुरा-सुपौल और अररिया जिलों को जोड़ती है, जिसे स्थानीय लोग 'लाइफलाइन' के रूप में देखते हैं। शुरुआत में लोगों में इस सड़क के निर्माण को लेकर काफी खुशी थी, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ताहीनता अब उनकी परेशानी का कारण बन गई है।
कुछ ही वर्षों में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं और यह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्थिति यह है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, वहीं वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है। बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ से भर जाती है, जिससे फिसलन बढ़ जाती है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
1
Report