Back

माता की हुई भावभीनी विदाई, ग्रामीणों की आंखें हुईं नम
Mahthawa, Bihar:
भरगामा प्रखंड क्षेत्र में रिमझिम बारिश के फुहारों के बीच शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय अनुष्ठान और भक्ति पर्व के समापन पर गुरुवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। गाजे-बाजे, जयकारों और भक्ति गीतों के बीच प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुए सहायक नहर पोखर में विसर्जित किया गया।
0
Report
मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दंपति की स्कॉर्पियो से टक्कर में मौत
Mahthawa, Bihar:
शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा निवासी नवविवाहित दंपति की जान चली गई। मेला देखकर लौट रहे मो. आसिफ 22 वर्ष और उनकी पत्नी आबिदा खातून 20 वर्ष की त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मिनिया टोल प्लाजा के समीप एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही मो. आसिफ की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आबिदा की इलाज के दौरान मौत हो गई। आबिदा तीन महीने की गर्भवती थी।
1
Report
जन सुराज का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं में दिखा जोश
Mahthawa, Bihar:
धनेश्वरी पंचायत स्थित स्टेडियम परिसर में रविवार को जन सुराज पार्टी की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणास्पद प्रार्थना "इतनी शक्ति हमें देना दाता..." से हुई, जिसने माहौल को अनुशासित और भावनात्मक बना दिया।
सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने जन सुराज की विचारधारा, नीतियों और बिहार के लिए इसके विजन को विस्तार से रखा। अररिया के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी ही बिहार के वास्तविक विकास की दिशा तय कर सकती है
1
Report
अनुमंडल डीएसपी ने किया भरगामा थाना का गहन निरीक्षण, लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
Mahthawa, Bihar:
भरगामा थाना का निरीक्षण करने शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह पहुंचे। करीब दो घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों—मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पलाइन कक्ष आदि का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई और आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
1
Report
Advertisement
पंचायत उपचुनाव पहले दिन सात पदों मे एक मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल, प्रशासन तैयारियों में जुटा
Mahthawa, Bihar:
भरगामा प्रखंड में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत शनिवार से हो गई। पहले दिन रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लेने की सारी तैयारी पुरी की गई। जिसमें एक मुखिया, एक पंचायत समिति सदस्य, एक वार्ड सदस्य और चार ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं। जबकि नामांकन तिथी के पहले दिन वीरनगर पूर्व से मुखिया पद के लिए नासरीन खातून ने अपना पर्चा दाखिल किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीसीओ जयशंकर झा ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी।
1
Report