Back
Janta Reporterखोंगापानी में सड़कें बदहाल: करोड़ों टैक्स के बाद भी विकास ठप
Rajnagar, Madhya Pradesh:
खोंगापानी नगर पंचायत की सड़कों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड 15 तक अधिकांश सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूटी बिटुमिन परतें और बारिश के बाद जमा कीचड़ ने लोगों का चलना-फिरना कठिन बना दिया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) हर साल करोड़ों रुपये टैक्स के रूप में नगर पंचायत को देती है, लेकिन उसके बाद भी बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं दिखता। स्थान: खोंगापानी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB)
🕊️ रिपोर्ट: Janta Reporter
3
Report
