Back

अकर्मण्य नगरनिगम ग्रेटर
:
गत १५ दिन से बैंक कोलोनी महेश नगर में पेड़ों की छंटाई का कचरा, १८१ संपर्क तथा निगम काल सेंटर पर अनेक शिकायत दर्ज कराने पर भी नहीं हटा सकता। मजबूरी में स्थानीय निवासी उसे जला रहे हैं। निगम कर्मचारियों से बात करने पर संसाधन मुहैया नहीं कराने, गाड़ियां में डीजल नहीं देने का बहाना। शिकायत का निस्तारण झूंठा दिखा देते हैं।
0
Report