Harendra Sing Negiध्यान दें! राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर अवरोध, डोलिया देवी के पास बंद
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड NH-107 पर डोलिया देवी के पास देर रात भारी बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। पहाड़ी से मलवा गिरने के चलते मार्ग बंद हो गया, जिससे यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्थिति 2013 के बाद से लगातार खराब होती आ रही है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे JCB व पुलिस टीम तैनात की है ताकि कोई भी अनहोनी से बचा जा सके। डोलिया देवी में नदी के कटाव के कारण नियमित रूप से लैंडस्लाइड की स्थिति बनी रहती है।
ध्यान दें! रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड NH-107 पर भारी बारिश से राह बंद
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड NH-107 पर डोलिया देवी के पास देर रात भारी बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। पहाड़ी से मलवा गिरने के चलते मार्ग बंद हो गया, जिससे यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्थिति 2013 के बाद से लगातार खराब होती आ रही है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे JCB व पुलिस टीम तैनात की है ताकि कोई भी अनहोनी से बचा जा सके। डोलिया देवी में नदी के कटाव के कारण नियमित रूप से लैंडस्लाइड की स्थिति बनी रहती है।
