Back
GYAN SINGH SHAKYA
FollowMainpuri - नई साल के उपल्छ में बच्चों ने बनाई रंगोली
Kosma Hinood, Uttar Pradesh:
कोसमा हिनुद् में बच्चों द्वारा नई साल की खुशी में रंगोली सजाई बर्ष 2025 के आग मन पर स्कूली छात्रों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाईयाँ दी और बालिकाओं ने नई साल की खुशी एक दूसरे को गिफ्ट भी दिये इस अवसर पर कुमारी प्रिया दीपंशु शाक्या अंजली राठौर एकता शाक्या आदि छात्राओं ने रंगोली बनाने में भाग लिया।
1
Report
मैनपुरीः एक मुश्त समाधान योजना के तहत कोसमा में लगा शिविर
Kosma Hinood, Uttar Pradesh:
कोसमा में आज विद्युत विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना का शिविर लगाया गया। पूरे क्षेत्र में माइक से उपभोक्तों को सूचना भी दी गई। उपभोक्तों ने आकर योजना का लाभ उठाया। इस अवसर पर जेई देवकी नदंन, लाइन मैन रोहित कुमार, आदि मौजूद रहे।
0
Report