
Mainpuri - हिन्दू नववर्ष व नवरात्रि के उपलक्ष में निकाली गई शोभा यात्रा
कोसमा में नव वर्ष के उपलक्ष में आरएसएस के सेवकों ने माँ दुर्गा एवम भारत माता के चित्रों सहित शोभा यात्रा निकाली गई, जो काली मन्दिर से प्रारम्भ होकर गाँव का भृमण कर के काली मन्दिर पर समाप्त हुई, यात्रा का शुभारम्भ विपिन कुमार रघुवनशी ने दीप जलाकर किया, शोभा यात्रा में अंकुश शर्मा प्रमोद चौहान दीपक जैन अवनीश शाक्य करुणा शन्कर शाक्य राजवीर बाथम् बासु रघुवन्शि विशाल वे भव गजेंद्र संतोष कुमार आदि थे ।
Mainpuri: घिरोर करहल मार्ग पर संदिग्ध परिस्तिथि में मिला युवक का शव
थाना घिरोर क्षेत्र के घिरोर-करहल मार्ग पर कैंची वाली पुलिया के पास एक युवक का शव दिग्ध परिस्तिथि में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक के पास मिला मोबाइल चेक किया, जिससे उसकी पहचान पंकज, निवासी डलेलनगर, थाना बरनाहल के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मृतक के भाई जीतू ने उसकी पहचान की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Mainpuri - कोसमा में निकाली गई शनिदेव की शोभायात्रा
विकास खण्ड घिरोर के कोसमा में शनिदेव व निजानन्द सन्त की मूर्ति की शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें डीजे पर धार्मिक गानों का भक्त जन आनन्द ले कर चल रहे थे. आज शिवरात्रि के सुअवसर पर धार्मिक आयोजन की लोग चर्चा करते देखे गए।
Mainpuri: कोसमा गांव में बब्लू फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रहे मुख्य अतिथि
कोसमा गांव के पास बब्लू फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक अली अफजल और अली अफसर को शुभआशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर किशन पाल यादव, अमीर सिंह यादव, शेरसिंह, रघुवीर, राकेश कुमार* सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सिंह शाक्य ने किया।
Mainpuri: घिरोर विकास खंड के कोसमा क्षेत्र में आवारा पशुओं से परेशान किसान
घिरोर विकास खंड के कोसमा क्षेत्र में किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं। फसलों को बचाने के लिए वे रातभर मचान बनाकर जागते हैं और दिन-रात खेतों की रखवाली करते हैं। बावजूद इसके, झुंड के झुंड आवारा पशु खेतों में घुसकर फसल बर्बाद कर देते हैं। ग्रामीण संतोष कुमार, राजवीर, सुनील कुमार, सुमित कुमार, इंद्रवीर, वीरेंद्र कुमार आदि ने जिलाधिकारी से आवारा पशुओं को गौशाला भेजने की मांग की है।
Mainpuri - कुसियारी रजबाह् की सफाई से किसानों में खुशी की लहर
विकास खण्ड घिरोर के कोसमा के निकट बने कुसियारी रजबाह् की सफाई का काम जोरों से चल रहा है, सफाई होने के बाद किसानो को फ़सल में भरपूर पानी मिलेगा, जिससे उनकी फ़सल भी अच्छी होगी ।
Mainpuri - नई साल के उपल्छ में बच्चों ने बनाई रंगोली
कोसमा हिनुद् में बच्चों द्वारा नई साल की खुशी में रंगोली सजाई बर्ष 2025 के आग मन पर स्कूली छात्रों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाईयाँ दी और बालिकाओं ने नई साल की खुशी एक दूसरे को गिफ्ट भी दिये इस अवसर पर कुमारी प्रिया दीपंशु शाक्या अंजली राठौर एकता शाक्या आदि छात्राओं ने रंगोली बनाने में भाग लिया।
मैनपुरीः एक मुश्त समाधान योजना के तहत कोसमा में लगा शिविर
कोसमा में आज विद्युत विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना का शिविर लगाया गया। पूरे क्षेत्र में माइक से उपभोक्तों को सूचना भी दी गई। उपभोक्तों ने आकर योजना का लाभ उठाया। इस अवसर पर जेई देवकी नदंन, लाइन मैन रोहित कुमार, आदि मौजूद रहे।