मिर्जापुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा- "2024 में जीतेंगे 10 में से 10 सीटें"
मिर्जापुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि वंचित और शोषित वर्ग संविधान बचाने के लिए एकजुट हो रहा है। उन्होंने 2022 और 2024 के चुनावों में हुई बेईमानी पर आरोप लगाया और दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में सपा 10 में से 10 सीटें जीतेगी।
मिर्जापुर में पारिवारिक विवाद में दुख झेल रहे है पद्म विभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र
मिर्जापुर में पारिवारिक विवाद से परेशान पद्म विभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र 2 साल से वाराणसी छोड़ मिर्जापुर में रह रहे हैं। बेटी, बेटे और पोते की धमकियों से लाचार, वे गुमनामी का जीवन जी रहे हैं। पंडित छन्नू लाल मिश्र पीएम मोदी से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहते हैं, लेकिन 2 साल से पत्र भेजने के बावजूद पीएम और सीएम ने उनकी सुध नहीं ली। पीएम के लोकसभा चुनाव प्रस्तावक रहे पंडित छन्नू लाल मिश्र की किसी भी जनप्रतिनिधि ने सहायता नहीं की।
मिर्जापुर के टांडा फाल घूमने आए 2 सैलानी 250 फूट नीचे खाई में जा गिरे
मिर्जापुर के टांडा फाल जलाशय में पिकनिक मनाने आए आजमगढ़ के 8 पर्यटकों में से 2 सैलानी 250 फीट नीचे खाई में गिर गए। लालगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने दोनों सैलानियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
मिर्जापुर में गैंगस्टर चुन्नू यादव की 4.36 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मिर्जापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिर्जापुर के कुख्यात गैंगस्टर चुन्नू यादव की 4 करोड़ 36 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया है।