ग्राम पंचायत पथरकुही के ग्राम खरसली में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई। कृषि विज्ञान केन्द्र गोविंदनगर के अंतर्गत अध्ययन कर रहीं कृषि स्नातक छात्राओं ने तख्तियों के साथ स्वच्छता संबंधित नारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गों पर रैली आयोजित की। इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और साफ-सफाई के महत्व को समझाना था।