
Ambedkar Nagar - मौनी अमावस्या पर सरयू नदी पर जुटी भारी भीड़
आलापुर तहसील क्षेत्र चहोंड़ा घाट सरयू नदी तट पर मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची. श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजन-अर्चन किया ।
Ambedkar Nagar - ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते समय किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
रील बनाने के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते समय एक किशोर की मौत हो गई. जहांगीरगंज थाना अंतर्गत गदनपुर गांव में सोमवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच दो ट्रैक्टर चालक आपस में स्टंट बाजी करते हुए ट्रैक्टर खींच रहे थे और स्थानीय लोग वीडियो बना रहे थे.इसी दौरान विनीत चौहान 17 वर्ष पुत्र गुल्लू उर्फ वीरेंद्र चौहान निवासी संदहा मजगवां जीत गया और खुशी से झूमने लगा और अचानक गस खाकर गिर गया.स्थानीय लोग रामनगर पीएचसी अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Ambedkar nagar - अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मृत्यु
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद महिला को ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. थाना प्रभारी अजय प्रताप ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अम्बेडकर नगरः विधायक त्रिभुवन दत्त नें सर्वोदय पीजी कॉलेज में किया ध्वजारोहण
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और विधायक त्रिभुवन दत्त नें सर्वोदय पीजी कॉलेज शाहपुर औरांव में ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Ambedkar nagar - खुलेआम हो रहा है यातायात नियमों का उल्लंघन
आलापुर तहसील क्षेत्र में जगह-जगह यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है , और लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे है, कदम - कदम पर यातायात के नियम टूट रहे , हैं लेकिन जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है।
अम्बेडकरनगर- तालाब में छात्रा का शव मिलने से सनसनी
अम्बेडकरनगर- बीते 18 जनवरी को घर से अपहरण की गई छात्रा आर्या तिवारी पुत्री जयप्रकाश निवासी कौड़ाही का शव गांव घर के सामने 50 मीटर की दूरी पर तालाब में मिला।परिजनों ने राम आशीष पुत्र अशोक निषाद निवासी कौड़ाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। आर्या माता-पिता की इकलौती संतान थी। पुलिस ने तालाब से शव निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Ambedkar Nagar - कड़ाके की ठंड के चलते बढ़ गई लोगों की परेशानी
Ambedkar Nagar: प्रधान संघ ने समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा मांग पत्र, अनशन की चेतावनी
अलग-अलग ग्राम पंचायतों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रधान संघ के सदस्यों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी आलापुर को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संगठन के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव और ब्लॉक अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में प्रधान संघ के सदस्यों ने मांग की कि पिपरा गांव और खतमीपुर पंचायत भवन के रास्ते से जुड़े विवादों का जल्द समाधान किया जाए। प्रधान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 20 जनवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे तहसील मुख्यालय के सामने अनशन शुरू करेंगे।
Ambedkar Nagar: भूखंड विवाद में 56 अतिक्रमण हटाने की नोटिस पर गरमाई सियासत, व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
दो पक्षों के बीच विवादित भूखंड पर अतिक्रमण हटाने के बहाने पीडब्ल्यूडी द्वारा आसपास के अन्य 56 अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की नोटिस देने से इलाके में सियासत गरमा गई है। सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष माया अग्रहरि व अन्य व्यापारियों ने तहसील पहुंचकर SDM सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए न्यायोचित समाधान की मांग की।