
Ambedkar Nagar - संदिग्ध परिस्थितियों में लगी खेत में आग
बसखारी थाना क्षेत्र के कनकपुर भोजपुर में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई. जिसमें 15 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
Ambedkar Nagar- दुकान में जलने से हुई महिला की मौत, बेटे ने पिता पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
आलापुर थाना अंतर्गत अखलाशपुर गांव में टेंट हाउस की दुकान में जलने से हुई वंदना चौहान पत्नी मिथलेश चौहान की मौत मामले में बेटे अर्पित नें पिता पर मां को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया।पुलिस ने मामले में मिथिलेश चौहान के विरुद्ध हत्या एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।जानकारी के अनुसार 8 मार्च को टेंट हाउस की दुकान में आग लगने से वंदना चौहान की मौत हो गई थी।
Balrampur - सड़क हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत रामलाल सोनकर निवासी बलरामपुर उम्र लगभग 65 सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक अपने बेटे अशोक के साथ सिंघलपट्टी से पदुमपुर संपर्क मार्ग पर तंबाकू की खेती देखने फरीदपुर गांव जा रहा था । फरीदपुर गांव के पास अचानक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । मौके पर गंभीर रूप से घायल को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध की मृत्यु हो गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Ambedkar Nagar- टेंट हाउस में अज्ञात कारणों से लगी से महिला की जलनें से मृत्यु
आलापुर थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव में स्थित टेंट हाउस में अज्ञात कारणों से लगी आग से अन्दर मौजूद महिला वंदना चौहान 35 वरूपत्नी मिथिलेश चौहान निवासी महमदपुर देवी दयाल की मृत्यु हो गई। टेंट हाउस के मालिक मिथिलेश चौहान लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मोके मिलते ही पर पहुंचे एसडीएम सुभाष चन्द्र और डिप्टी एसपी आरबी सिंह।
Ambedkar Nagar: जहांगीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
जहांगीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। नौनिहालों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नृत्य और एकांकी सहित कई मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए।