Deepanshu SharmaSaharanpur: थरौली गांव पहुंचे ब्राजील के पर्यटक, गांव की व्यवस्था देखकर हुए खुश
सोमवार सुबह 10 बजे ब्राजील के पर्यटकों का एक जत्था थरौली गांव पहुंचा। उन्होंने गांव का भ्रमण कर स्कूल, मंदिर और ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया और गांव की व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली। पर्यटक गांव की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं से काफी खुश नजर आए। स्थानीय लोगों ने भी उनका स्वागत किया और गांव की खासियतों के बारे में बताया।
सहारनपुरः मोहन भगवत के मस्जिदों में मंदिर ढूंढने ना ढूंढे के बयान की कारी इसहाकक गोरा ने की तारीफ
देवबंदी आलिम मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान मस्जिदों में मंदिर ढूंढने ना ढूंढे को लेकर सराहना की है, लेकिन अफसोस उनके शिष्य उनकी बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कुछ लोग इस तरह का काम कर के हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं जो कि गलत है। मोहन भागवत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके अनुयायी उनकी बातों को गंभीरता से लें। अगर उनके शिष्य उनकी बात नहीं मानते हैं, तो संघ को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
सहारनपुरः गुरुद्वारा रोड स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों ने की प्रेस वार्ता
रविवार दोपहर गुरुद्वारा रोड स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर 9 दिसंबर 2024 को सभी जनपदों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होना है। जिसको लेकर संबंधित जानकारी दी गई। सभी जातियों एवं धर्म के लोग एकजुट होकर रक्तदान करेंगे।
सहारनपुरः पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में जिलाधिकारी द्वारा किया गया पोलियो बूथ का शुभारंभ
पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में रविवार दोपहर पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो बूथ का जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि 8 दिसंबर 2024 को पूरे सहारनपुर में 1875 बूथ लगा कर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है। 9 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक डोर टू डोर पोलियो की बूंद पिलाई जाएगी।