सहारनपुरः मोहन भगवत के मस्जिदों में मंदिर ढूंढने ना ढूंढे के बयान की कारी इसहाकक गोरा ने की तारीफ
देवबंदी आलिम मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान मस्जिदों में मंदिर ढूंढने ना ढूंढे को लेकर सराहना की है, लेकिन अफसोस उनके शिष्य उनकी बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कुछ लोग इस तरह का काम कर के हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं जो कि गलत है। मोहन भागवत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके अनुयायी उनकी बातों को गंभीरता से लें। अगर उनके शिष्य उनकी बात नहीं मानते हैं, तो संघ को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
सहारनपुरः गुरुद्वारा रोड स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों ने की प्रेस वार्ता
रविवार दोपहर गुरुद्वारा रोड स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर 9 दिसंबर 2024 को सभी जनपदों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होना है। जिसको लेकर संबंधित जानकारी दी गई। सभी जातियों एवं धर्म के लोग एकजुट होकर रक्तदान करेंगे।
सहारनपुरः पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में जिलाधिकारी द्वारा किया गया पोलियो बूथ का शुभारंभ
पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में रविवार दोपहर पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो बूथ का जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि 8 दिसंबर 2024 को पूरे सहारनपुर में 1875 बूथ लगा कर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है। 9 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक डोर टू डोर पोलियो की बूंद पिलाई जाएगी।
सहारनपुरः बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में उतरा हिंदू संगठन, साउथ सिटी ग्राउंड में किया प्रदर्शन
Saharanpur: भगवान वाल्मीकि चौक की पुनः स्थापना को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन
देहरादून रोड स्थित भगवान वाल्मीकि चौक को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर अति दलित हिताय संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय ढींगरा के नेतृत्व में नगर निगम में प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रदर्शन के बाद उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस मामले में कई बार नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
Saharanpur- 'कांग्रेसियों को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट' संभल जाने से गया रोका
संभल की घटना को लेकर पीड़ितों से मिलने हेतु नेता राहुल गांधी के साथ कोंग्रेसी संभल जाना चाहते थे,जिसकी सूचना पुलिस को लग गई पुलिस ने कांग्रेसियों को घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया। बुधवार दोपहर 2:00 बजे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि सरकार तानाशाही कर रही है, हम संभल में पीड़ित लोगों से मिलने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन सरकार ने हमारे ऊपर पहरा लगा दिया, उन्होंने कहा कि सरकार बेगुनाहों पर अत्याचार कर रही है।
Saharanpur-इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग विकास कार्य कानून व्यवस्था की करी समीक्षा बैठक
आईटीसी रोड स्थित सर्किट हाउस सभागार में मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सुनील कुमार शर्मा पहुंचे, जिनका राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर बृजेश सिंह, गंगोह विधायक कीरत चौधरी, नकुड विधायक मुकेश चौधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान सुनील कुमार शर्मा द्वारा अधिकारी गणों के साथ समीक्षा बैठक की गई. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सभी का कार्य संतोषजनक है।
सहारनपुर -जुम्मे की नमाज को लेकर सहारनपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट
शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे शहर की जामा मस्जिद सहित जनपद की समस्त मस्जिदों पर जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न हो गई। संभल में हुई हिंसा के बाद जुम्मे की नमाज को लेकर सहारनपुर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। शहर की जामा मस्जिद सहित जनपद की समस्त मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली। मस्जिदों के बाहर जिलाधिकारी मौके पर खुद नजर बनाए हुए थे।
सहारनपुरः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 102 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न
दिल्ली रोड स्थित आईटीआई परिसर में शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम पहुंचे। रामपुर मनिहारान विधायक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आयोजित विवाह कार्यक्रम में 102 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। तीन ब्लाकों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आईटीआई परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें 80 हिंदू जोड़े एवं 22 मुस्लिम जोड़ो का विवाह रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ।
थाना सदर बाजार पुलिस ने 44 मुकदमों में माल मुकदमाती 1200 लीटर अवैध शराब का किया विनष्टीकरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। थाना सदर बाजार पुलिस ने गुरुवार दोपहर 3:30 बजे वर्ष 2022 से दाखिल आबकारी अधिनियम से संबंधित अवैध शराब के 44 मुकदमों में माल मुकदमाती, 1200 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपए का है। विनष्टीकरण थाना सदर बाजार परिसर में गड्ढा खुदवाकर कराया है।