Back
Deepanker Singh
Unnao209841

Unnao - जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने रचनात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान प्रारम्भ किया

DSDeepanker SinghMar 01, 2025 17:09:08
Uttar Pradesh:

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह जी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शनिवार के दिन आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक कार्यक्रम के तहत महापुरुषों की प्रतिमाओं,नदियों तथा पार्कों की सफाई कर संजय सिंह के उद्देश्य को सफल बनाया. इसी क्रम में उन्नाव के कार्यकर्ताओं ने भी जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव की अगुवाई में सांसद के उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत महनौरा के मजरा बूढ़नखेड़ा स्थित अंबेडकर पार्क व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की सफाई कर अभियान को सफल बनाया. वहीं जिलाध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।

0
Report
Unnao209841

Unnao - विधायक ने किया आरओ वॉटर कूलर का शुभारंभ

DSDeepanker SinghMar 01, 2025 13:53:57
Uttar Pradesh:
तहसील हसनगंज में क्षेत्रीय विधायक व बृजेश रावत ने वाटर कूलर का शुभारंभ किया है। दून महाविद्यालय नई बस्ती आसीवन के प्रबंधक अखिलेश मिश्रा के द्वारा तहसील परिसर में आने वादकारी व फरियादियों के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया था। जिसका शुभारंभ आज हुआ इस दौरान उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद, बार एसोसिएशन हसनगंज अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री मौजूद रहे।
0
Report
Unnao209841

Unnao - क्षेत्राधिकार हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने कस्बे में पैदल गश्त किया

DSDeepanker SinghMar 01, 2025 13:49:41
Uttar Pradesh:

हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्राधिकार संतोष कुमार सिंह ने कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त किया. वहीं साथ में थाना अध्यक्ष अजगैन मौजूद रहे।

0
Report
Unnao209841

Unnao - हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लाखों की हुई चोरी

DSDeepanker SinghFeb 27, 2025 16:31:45
Uttar Pradesh:

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अजगैन मोहान मार्ग पर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। छोटा खेड़ा मजरा नेवाज खेड़ा स्थित युवराज राज हीरो होंडा और राज डीजे की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान का शटर तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी में 250 टायर, 100 ट्यूब, 4 बैटरी, 250AM का आयल, 90 पेटी बैरिंग, एक लाइट और दो सीसीटीवी कैमरे सहित डीजे का सामान ले गए। कुल मिलाकर 10 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हुआ है। दुकान मालिक ने बताया कि वह परिवार के साथ बंथारा के पास एक तिलक समारोह में गए थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। 

1
Report
Advertisement
Unnao209841

Unnao - प्रदीप कुमार सिंह ने अध्यक्ष व मुनेश्वर प्रसाद वर्मा ने महामंत्री के पद की शपथ ली

DSDeepanker SinghFeb 27, 2025 16:30:14
Uttar Pradesh:

उन्नाव जनपद की तहसील हसनगंज मे अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का वृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सजीवन सिंह व संचालन श्याम किशोर शुक्ला व सुनील सिंह एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत व विशिष्ट अतिथि रामदेव निषाद उपजिलाधिकारी, प्रतीक गुप्ता न्यायाधीश ग्राम न्यायालय , आशुतोष पाण्डेय तहसीलदार, प्रज्ञा अग्निहोत्री नायब तहसीलदार मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक बृजेश रावत के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया।

0
Report
Unnao209841

Unnao: फरीदीपुर में प्रधान और आदमपुर भासी में बीडीसी चुनाव परिणाम घोषित

DSDeepanker SinghFeb 21, 2025 16:09:01
Hasanganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव जनपद की ग्राम पंचायत फरीदीपुर में प्रधान पद के लिए राजकुमारी ने 401 वोट पाकर 21 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हरि शंकर (380 वोट) को हराया। वहीं आदमपुर भासी में बीडीसी सदस्य पद पर रामप्रसाद ने 385 वोट पाकर प्रेमलाल (264 वोट) को 121 वोटों से पराजित किया।

0
Report
Unnao209841

Unnao - उपचुनाव में मतगणना प्रारंभ

DSDeepanker SinghFeb 21, 2025 04:50:01
Hasanganj, Uttar Pradesh:

उन्नाव जनपद के हसनगंज विकासखंड में ग्राम प्रधान व सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों पर उपचुनाव हुए थे, जिसकी मतगणना आज सुबह 8:00 से ही प्रारंभ है।

0
Report
Unnao209841

Unnao: सपा कार्यकर्ताओं की बैठक, पूर्व मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना

DSDeepanker SinghFeb 20, 2025 15:17:48
Uttar Pradesh:

जनपद के मुंशीगंज गांव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की पीडीएफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व राज्य मंत्री सुधीर रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग विभागों को बेच रहे हैं, जिससे बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। बैठक में कई सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और आगामी रणनीति पर चर्चा की।

0
Report
Unnao209841

Unnao - ग्राम पंचायत फरीदीपुर में उपचुनाव के लिए मतदान शुरु

DSDeepanker SinghFeb 19, 2025 12:11:00
Hasanganj, Uttar Pradesh:

हसनगंज ब्लॉक के त्रिस्तरीय उपचुनाव को लेकर बुधवार को फरीदीपुर ग्राम पंचायत में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लम्बी भीड़ नजर आयी। ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरीददीपुर प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार जिनमे हरिशंकर व रामकुमारी आमने - सामने चुनाव लड़ रहें है। उपचुनाव को लेकर बूथ संख्या 49 व 50 दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चूका। शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पुलिस बल मौजूद।

0
Report
Unnao209841

उन्नावः हसनगंज में उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

DSDeepanker SinghFeb 18, 2025 15:32:34
Uttar Pradesh:

हसनगंज में उपचुनाव को लेकर आज एसडीएम रामदेव निषाद की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों रवाना हुईं। विकासखंड के फरीदीपुर में ग्राम प्रधान का चुनाव होना है और ग्राम पंचायत आदमपुर भाषी में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव होना है।

0
Report
Hardoi209869

Unnao - हसनगंज तहसील में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

DSDeepanker SinghFeb 15, 2025 16:37:48
unnao, Uttar Pradesh:

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद की अध्यक्षता में फरियादियों की समास्याओं को सुना गया. सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 101 पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. जिसमें राजस्व के 51, पुलिस के 17 विकास के 10 अन्य मामले आए. मौके पर भूमिधरी व पैमाइश के 5 मामलों का निस्तारण किया गया।

0
Report
Lucknow226017

Unnao - हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की तानाशाही के खिलाफ 14 को आंदोलन

DSDeepanker SinghFeb 12, 2025 14:19:58
Lucknow, Uttar Pradesh:

कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मटरिया के ग्राम प्रधान अभिषेक गौतम के द्वारा 14 फरवरी को एक आंदोलन किया जा रहा है. जिसमें वह उपजिलाधिकारी हसनगंज को एक ज्ञापन देंगे. जिसमें पुलिस के द्वारा तानाशाही और फर्जी तरीके से लोगों के फसाने के मामले के विरोध सहित अन्य बिंदुओं पर ज्ञापन दिया जायेगा. सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान अभिषेक गौतम ने एक वीडियो वायरल किया है, जिस में उन्होंने अपनी पूरी बात कही है।

0
Report
Unnao209841

उन्नावः अवैध रूप से तालाब को पाट कर हो रही थी प्लाटिंग, तहसीलदार ने रोका

DSDeepanker SinghFeb 08, 2025 16:29:19
Hasanganj, Uttar Pradesh:

हसनगंज तहसील क्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ रोड पर मीर खेड़ा गांव किनारे सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी डालकर प्लाटिंग हो रही थी। इसकी सूचना कई बार ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दी थी, लेकिन लेखपाल के द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद आज शनिवार को तहसीलदार आशुतोष पांडे राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की जिसमें राजस्व अभिलेखों में तालाब की जमीन दर्ज होना पाया गया। अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग को जेसीबी मशीन से तुड़वाकर जमीन सुरक्षित कराई।

0
Report
Unnao209841

उन्नावः हसनगंज क्षेत्र में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत के चुनाव की घोषणा, 21 फरवरी को आएगा रिज्लट

DSDeepanker SinghFeb 05, 2025 14:35:19
Uttar Pradesh:

हसनगंज विकास खण्ड में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। 8 फरवरी को नामांकन और 19 फरवरी को मतदान होना तय हुआ है। 21 फरवरी को परिणाम की घोषणा होगी। जानकारी के अनुसार, फरीदपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर तो वही रामपुर अखौलीं, रफीगढ़ी समदपुर जसमड़ा, जखैला, दयालपुर, जिन्दासपुर में ग्राम पंचायत सदस्य सहित आदमपुर भासी में सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव होगा।

0
Report
Unnao209841

उन्नावः कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में उपजिलाधिकारी ने बांटे कंबल

DSDeepanker SinghJan 21, 2025 15:13:47
Uttar Pradesh:

तहसील हसनगंज में शीतलहर को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकास खण्ड हसनगंज, औरास, नवाबगंज, मियागंज में बालिकाओं को कम्बल वितरित किए। कम्बल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय, हसनगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी और संबंधित विद्यालय के वार्डन उपस्थित रहे। प्रत्येक विद्यालय में 100-100 कम्बल वितरित किये गये। इसके अलावा बालिकाओं को डायल 112, महिला सुरक्षा, शिक्षा, खेलकूद आदि के संबंध में जानकारी भी दी गयी।

0
Report
Unnao209841

Unnao- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।

DSDeepanker SinghJan 20, 2025 18:26:39
Hasanganj, Uttar Pradesh:

 उन्नाव जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 180 प्रकरण आये। जिसमें राजस्व के 93,पुलिस 25,विद्युत 23, विकास के 10,आपूर्ति विभाग 14 व अन्य के 15 मामले आए।मौके पर 11 प्रकरण का निस्तारण हुआ। एक बार फिर सबसे ज्यादा प्रकरण राजस्व के रहे। राम नायक गुप्ता पर फरियादियों से अभद्रता करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। लेखपाल के द्वारा बाहर ही प्रार्थना पत्र लेकर फरियादियों को भगाया जा रहा था। जिलाधिकारी के आने की सूचना पर सैकड़ो फरियादी अपनी समस्या लेकर तहसील आए थे लेकिन लेखपाल ने कई फरियादियों के प्रार्थना पत्र अपने पास रख कर उनको वापस कर दिया।

0
Report
Unnao209841

उन्नावः हसनगंज में हुए अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह ने मारी बाजी

DSDeepanker SinghJan 10, 2025 15:53:20
Uttar Pradesh:

तहसील हसनगंज में हुए अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार सिंह ने 68 मतों और महामंत्री पद पर एडवोकेट मुनेश्वर प्रसाद वर्मा ने 87 मतों से जीत दर्ज की है। मतगणना में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह को 114 मत और महामंत्री प्रत्याशी एडवोकेट मुनेश्वर प्रसाद वर्मा को 123 मत मिले।

0
Report
Unnao209841

Unnao: तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में तीन पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया

DSDeepanker SinghJan 10, 2025 09:00:04
Hasanganj, Uttar Pradesh:

तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में कुल तीन पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम किशोर शुक्ला ने बताया कि मतदान आज 10 बजे से 2 बजे तक होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट महेश प्रसाद दीक्षित और एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। महामंत्री पद के लिए एडवोकेट मुनेश्वर प्रसाद वर्मा और एडवोकेट ज्ञान प्रकाश यादव आमने-सामने हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट धीरेन्द्र कुमार सिंह और एडवोकेट सुशील कुमार ने नामांकन पत्र भरे हैं। कुल तीन पदों के लिए छह नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।

0
Report
Unnao209841

Unnao - ग्राम प्रधान ने वृद्ध व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए

DSDeepanker SinghJan 06, 2025 06:05:30
Uttar Pradesh:

उन्नाव जनपद की हसनगंज तहसील के ग्राम पंचायत धोपा जमोरिया के ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत ने रविवार को गरीबों दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को कंबल व साल वितरित किया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस समय काफी ठंड पड़ रही है। गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन न होने से वह ठिठुर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

0
Report
Unnao209841

उन्नावः हसनगंज-मुंशीगंज मार्ग के गड्ढे राहगीरों के लिए बन रहे हैं मुसीबत

DSDeepanker SinghJan 05, 2025 12:57:46
Uttar Pradesh:

हसनगंज क्षेत्र के हसनगंज-मुंशीगंज मार्ग के गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। रोड़ पर आने जाने वाले राहगीरों को इन गड्ढों की वजह से आये दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं।

1
Report