
Unnao - जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने रचनात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान प्रारम्भ किया
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह जी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शनिवार के दिन आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक कार्यक्रम के तहत महापुरुषों की प्रतिमाओं,नदियों तथा पार्कों की सफाई कर संजय सिंह के उद्देश्य को सफल बनाया. इसी क्रम में उन्नाव के कार्यकर्ताओं ने भी जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव की अगुवाई में सांसद के उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत महनौरा के मजरा बूढ़नखेड़ा स्थित अंबेडकर पार्क व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की सफाई कर अभियान को सफल बनाया. वहीं जिलाध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।
Unnao - विधायक ने किया आरओ वॉटर कूलर का शुभारंभ
Unnao - क्षेत्राधिकार हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने कस्बे में पैदल गश्त किया
हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्राधिकार संतोष कुमार सिंह ने कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त किया. वहीं साथ में थाना अध्यक्ष अजगैन मौजूद रहे।
Unnao - हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लाखों की हुई चोरी
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अजगैन मोहान मार्ग पर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। छोटा खेड़ा मजरा नेवाज खेड़ा स्थित युवराज राज हीरो होंडा और राज डीजे की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान का शटर तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी में 250 टायर, 100 ट्यूब, 4 बैटरी, 250AM का आयल, 90 पेटी बैरिंग, एक लाइट और दो सीसीटीवी कैमरे सहित डीजे का सामान ले गए। कुल मिलाकर 10 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हुआ है। दुकान मालिक ने बताया कि वह परिवार के साथ बंथारा के पास एक तिलक समारोह में गए थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
Unnao - प्रदीप कुमार सिंह ने अध्यक्ष व मुनेश्वर प्रसाद वर्मा ने महामंत्री के पद की शपथ ली
उन्नाव जनपद की तहसील हसनगंज मे अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का वृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सजीवन सिंह व संचालन श्याम किशोर शुक्ला व सुनील सिंह एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बृजेश रावत व विशिष्ट अतिथि रामदेव निषाद उपजिलाधिकारी, प्रतीक गुप्ता न्यायाधीश ग्राम न्यायालय , आशुतोष पाण्डेय तहसीलदार, प्रज्ञा अग्निहोत्री नायब तहसीलदार मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक बृजेश रावत के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया।