Back
Deepanker Singh
FollowUnnao - ग्राम प्रधान ने वृद्ध व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए
Uttar Pradesh:
उन्नाव जनपद की हसनगंज तहसील के ग्राम पंचायत धोपा जमोरिया के ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत ने रविवार को गरीबों दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को कंबल व साल वितरित किया। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस समय काफी ठंड पड़ रही है। गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन न होने से वह ठिठुर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0
Report
उन्नावः हसनगंज-मुंशीगंज मार्ग के गड्ढे राहगीरों के लिए बन रहे हैं मुसीबत
Uttar Pradesh:
हसनगंज क्षेत्र के हसनगंज-मुंशीगंज मार्ग के गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। रोड़ पर आने जाने वाले राहगीरों को इन गड्ढों की वजह से आये दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं।
1
Report