खरगूपुर स्थित महाभारत कालीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। यहां स्थित शिवलिंग जिसे 'लिंगम' कहा जाता है एशिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग है। इसे द्वापर युग में पांडवों के निर्वासन के दौरान भीम द्वारा स्थापित किया गया था। मंदिर में महा शिवरात्रि और कजरीतीज के दिन भव्य मेला लगता है। साल के बाकी दिनों में भी क्षेत्र के लोग यहां आकर दर्शन और जलाभिषेक करते हैं। भक्तों का कहना है कि मंदिर में आने के बाद उन्हें शांति मिलती है और दर्शन मात्र से ही उनके दुख दूर होते हैं।