Ayush Thakur Pilibhit: पूरनपुर में SBSP ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत के पूरनपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह को सौंपा। यह ज्ञापन पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर दिया गया। जिलाध्यक्ष हरेंद्र राजभर ने कहा कि जातीय जनगणना से समाज के वंचित वर्गों को न्याय मिलेगा। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है ताकि आम लोगों की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंच सके।
Pilibhit - एसपी अभिषेक यादव ने पूरनपुर में किया फ्लैग मार्च
जनपद पीलीभीत के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बुधवार को पूरनपुर नगर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। नगर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निकाले गए इस मार्च के दौरान उन्होंने आम जनता को भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैग मार्च स्टेशन रोड, मेन मार्केट,, बैंक रोड, और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। इसमें सीओ पूरनपुर प्रगति सिंह चौहान, थाना प्रभारी नरेश कुमार त्यागी महिला पुलिसकर्मी और पीएसी बल भी मौजूद रहा।
Pilibhit - पूरनपुर में 11 हजार वोल्ट की तारों पर भड़के सांसद जितिन प्रसाद
पूरनपुर के आनंदपुर गांव में जनसंवाद के दौरान किसान की शिकायत पर सांसद जितिन प्रसाद खुद खेत पहुंचे। वहां 11 हजार वोल्ट की झूलती लाइन देखकर बोले – "क्या जान जाने के बाद कार्रवाई होगी?" उन्होंने विद्युत विभाग को 24 घंटे में सुधार के निर्देश दिए। एक विकलांग बुजुर्ग को लखनऊ में निजी खर्च पर इलाज का आदेश भी दिया।