Back

बिसवां शुगर फैक्ट्री का पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां शुगर फैक्ट्री का पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ गुरुवार को विधिवत पूजन हवन के उपरांत विवेक सेक्सरिया एवं मुख्य अधिशासी आरसी सिंघल के द्वारा डोंगे पर नारियल फोड़कर एवं डोंगे में गन्ना डालकर किया गया। पूजा अर्चना व हवन शुगर फैक्ट्री हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पण्डित संदीप शर्मा द्वारा विधिविधान के साथ कराई गई। प्रथम गन्ना किसान नीलू एवं रामकिशोर को विधायक निर्मल वर्मा, आशा मौर्या, गन्ना महाप्रबंधक डाक्टर अनूप कुमार, अधिशासी आरसी. सिंघल द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
1
Report