Back
Atul Kumar Yadavगोंडा में आम की पार्टी के साथ मनाया गया सपा सुप्रीमों का जन्मदिन।
Gonda, Uttar Pradesh:
वैसे तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को है जन्मदिन मनाने को लेकर के समाजवादियों द्वारा अलग अलग तैयारी शुरू कर दी गई है। तो वहीं गोंडा जिले में आज से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा अलग अलग तरीके से जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया गया है। गोंडा सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने अपने पिता स्मृतिशेष पंडित सिंह की परंपरा को आगे बढ़ते हुए मनाते थे गांव के सैकड़ों बच्चों के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन अपने बाग़ के आम की पार्टी के साथ मनाया।
0
Report
गोंडा में हल्की हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश।
Nawabganj, Uttar Pradesh:
गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में लगभग पौने ग्यारह बजे अचानक बदला मौसम का मिजाज तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया है खेतों में लगी फसलों में मुस्कान देखने को मिल रही है। तो वही किसानों और ग्रामीणों के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है अभी भी फिलहाल लगातार बारिश जारी है। गोंडा जिले का अधिकता तापमान 39 डिग्री पहुंच जाता था तो वही लगातार हो रही बरसात के चलते 30 डिग्री न्यूनतम तापमान है।
0
Report
गोंडा में आज से अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा जिले के अंबेडकर चौराहा स्थित वेंकटाचार्य क्लब से 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा और सीडीओ द्वारा किया गया है। जहां सैकड़ो की संख्या में अधिकारी उसे योग कार्यक्रम में हिस्सा लिए योग शिक्षक आदर्श कुमार मिश्रा द्वारा सभी को जानकारी दी गई 21 जून तक यह कार्यक्रम चलेगा।
0
Report
गोंडा में भाजपा विधायक ने सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। जिसमें गोंडा के गौरा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने सीधे तौर पर गोंडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रश्मि वर्मा पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से इस पूरे प्रकरण को उजागर किया है।
0
Report
Advertisement
बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद पर एफआईआर की मांग।
Gonda, Uttar Pradesh:
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर दलित लड़की द्वारा लगाया गया पूर्व सांसद बृजभूषण ने एफआईआर की मांग की है। कहा सरकार को मौन नहीं धारण करना चाहिए मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। दलित बेटी की आवाज को दबाने की कोशिश ना की जाए सामने आनी चाहिए। जब मेरा मामला चल रहा था तब इनके अंदर बड़ी हिम्मत थी अब इनके अंदर से हिम्मत कहां गायब हो गई।
0
Report
