Back

गुरसहायगंज में रात के अंधेरे में शराब के ठेके पर रात को लाखों की चोरी,
Deepakpur Mo, Uttar Pradesh:
छिबरामऊ के गुरसहायगंज में मयखाने में धावा बोल लाखों की शराब ले उड़े चोर। ताला तोड़ ठेके में घुसे चोरों ने कैंटीन से हजारों कीमत का चखना भी किया पार। निगरानी के लिये लगी तीसरी आंख तोड़ चोर हुये फरार। सुबह दुकान खोलने पहुंचा कर्मी तो ताले टूटे देख उड़े होश। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर स्थित देशी शराब ठेके का मामला।
8
Report