Back
Ashwani Pathakछिबरामऊ में प्रशासन बेखबर, खुलेआम शहर में बेची जा रही आतिशबाजी
Khanpur Kasa, Uttar Pradesh:
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के शहर के मैन बाजार में खुलेआम बेच रही आतिशबाजी, अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो कौन होगा जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की क्यों नहीं पड़ रही इन आतिशबाजी विक्रेताओं पर नजर जबकि प्रशासन द्वारा आतिशबाजी को लेकर एक जगह चिन्हित कर दी गई है लेकिन उसके बावजूद भी नगर में कई जगह बिक्री हो रही आतिशबाजी
14
Report
गुरसहायगंज में रात के अंधेरे में शराब के ठेके पर रात को लाखों की चोरी,
Deepakpur Mo, Uttar Pradesh:
छिबरामऊ के गुरसहायगंज में मयखाने में धावा बोल लाखों की शराब ले उड़े चोर। ताला तोड़ ठेके में घुसे चोरों ने कैंटीन से हजारों कीमत का चखना भी किया पार। निगरानी के लिये लगी तीसरी आंख तोड़ चोर हुये फरार। सुबह दुकान खोलने पहुंचा कर्मी तो ताले टूटे देख उड़े होश। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर स्थित देशी शराब ठेके का मामला।
14
Report