Back
ASHUTOSH KUMAR RAUNIYAR
Maharajganj273304

Mahrajganj - विद्यालय के 130 बच्चों को लगा टेटनेस का टीका

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 29, 2025 11:54:35
Thuthibari, Uttar Pradesh:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम रेनू तिवारी के नेतृत्व में ठूठीबारी स्थित स्वामी विवेकानन्द इंटरमीडिएट कालेज में अध्ययनरत 130 छात्रों को टेटनेस का टिका लगाया गया. साथ ही छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दिए गए. इस दौरान प्रबंधक नंदप्रसाद चौधरी, प्रधानाचार्य मोहन चौधरी, शैलेश गुप्ता, हेमंत त्रिपाठी, अखिलेश गुप्ता, फूलकुमारी, सिंधु, मुस्कान, जगदीश वर्मा आदि मौजूद रहे।

0
Report
33007

Maharajganj - पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 25, 2025 14:54:27
Thuthibari, Uttar Pradesh:

इंडो-नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी में दिन शुक्रवार की देर शाम होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई ठूठीबारी के संयुक्त तत्वावधान में जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादी घटना पर अपना विरोध जताते हुए भारत सरकार से ठोस कार्यवाही की मांग की।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - जागरूकता से बाल तस्करी जैसे जघन्य अपराध पर रोकथाम संभव

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 18, 2025 08:41:13
Karauta, Uttar Pradesh:
पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति निचलौल के तत्वावधान में इंडो नेपाल सीमा से सटे 22 वाहिनी एसएसबी बीओपी कैंप कार्यालय में दिन गुरुवार की अपराह्न मासिक कोर कमेटी की बैठक एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास की अध्यक्षता में किया गया। असि. कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास ने कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता से ही मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध पर प्रभावी रोकथाम हो सकता है। भारत नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व संभ्रांत नागरिकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को मानव तस्करी को लेकर जागरूक करना होगा।
0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभा यात्रा

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 11, 2025 17:13:36
Thuthibari, Uttar Pradesh:

इंडो-नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी स्थित हनुमान मंदिर परिसर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व झांकी के साथ निकली शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर पहुंचीं।

0
Report
Advertisement
Maharajganj273304

Maharajganj - गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 06, 2025 16:44:16
Thuthibari, Uttar Pradesh:

निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ौरी सिवान में दिन रविवार को लगी अज्ञात कारणों से लगी आग में कई एकड़ फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस आगजनी में असरफी लाल का 40 डिसमिल, बैजनाथ रौनियार का 75 डिसमिल, रमेश का 75 डिसमिल, नरेश रौनियार का 75 डिसमिल व सुनील मद्धेशिया 15 डिसमिल फसल नुकसान हुआ है।

0
Report
Maharajganj273164

Maharajganj - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिन बैराज का किया लोकार्पण

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 05, 2025 11:50:16
Parsa Somali, Uttar Pradesh:

नौतनवा तहसील अंतर्गत रतनपुर स्थित रोहिन बैराज का सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिन शनिवार को लोकार्पण किया। 148 करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज परियोजना से 65 गांवों के लगभग 16 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 654 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।

0
Report
Maharajganj273304

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारत नेपाल सीमा पर चौकसी तेज

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 04, 2025 12:20:13
Thuthibari, Uttar Pradesh:

महराजगंज जनपद के रोहिन बैराज का दिन शनिवार को लोकार्पण करने आ रहे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर तैनात 22 वाहिनी एसएसबी द्वारा सीमा पर आवागमन कर रहे लोगों की सघन जांच डॉग स्कॉयर्ड की सहायता से की जा रही है. वही पगडंडी रास्तों पर जवानों की पैनी नजर है।

0
Report
Maharajganj273305

Maharajganj - करदह सिवान में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 04, 2025 10:33:51
Thuthibari, Uttar Pradesh:

निचलौल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत करदह के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे आबादी की तरफ रुख कर लिया. अचानक हुई आगजनी से गेहूं की करीब 30 एकड़ फसल नुकसान होने का अनुमान है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करदह पवन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर दमकल व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौजूद रही ।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj : मनरेगा पार्क अपूर्ण होने की शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARApr 01, 2025 10:33:54
Nichlaul, Uttar Pradesh:

निचलौल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुई कला में बने मनरेगा पार्क कई सालों बाद भी अपूर्ण होने की शिकायत पर दिन मंगलवार को जांच अधिकारी बीटीए राजेश सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया. जांच अधिकारी में बताया जांच के उपरांत अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा, शिकायत कर्ता शैलेश कुमार पटवा निवासी जमुई कला का आरोप है पूर्व में किए गए आईजीआरएस पर जांच अधिकारी द्वारा लीपापोती करते हुए ग्राम प्रधान के चहेतों को गवाह बना भ्रामक रिपोर्ट लगाया गया है,वर्तमान में मनरेगा पार्क मेें कई कार्य अपूर्ण है।

0
Report
Maharajganj33007

Maharajganj: हिंदू नव वर्ष के अवसर पर RSS का पथ संचलन, दिया एकता का संदेश

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 31, 2025 11:08:50
Thuthibari, Uttar Pradesh:

निचलौल विकास खंड अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी में हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया है। पथ संचलन में बड़ी संख्‍या में स्‍वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया। दूसरी ओर कई जगहों पर लोगों ने स्‍वयं सेवकों का पुष्‍प वर्षा के साथ स्‍वागत किया। मुख्य वक्ता राजीव नयन ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं। राष्ट्र निर्माण में सभी आहुति दें। उन्होंने कहा की हिंदुओं को संगठित करने के लिए RSS अहम भूमिका निभा रहा है।

1
Report
Maharajganj273302

Maharajganj : सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध तरीके से नेपाल भेजी जा रही राइस ब्रान

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 29, 2025 03:53:23
Nichlaul, Uttar Pradesh:

भारत सरकार द्वारा राइस ब्रान की निर्यात पर रोक के बाद भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में भारी मात्रा मेे राइस ब्रान की खेप रजिस्टर्ड फर्मों के जरिए मंगाई जा रही है. फिर उन्हें सीमावर्ती गांवों में डंप कर अवैध तरीके से पगडंडी रास्तों से नेपाल भेज तस्कर मोटा मुनाफा कमा रहे है. इसका खुलासा बीते बुधवार की देर रात कस्टम निचलौल व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में लक्ष्मीपुर खुर्द में छः सौ बोरी से ऊपर राइस ब्रान की बरामदगी से हुआ।नेपाल मेें राइस ब्रान की काफी डिमांड है।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj- इंडो नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में राइस ब्रान बरामद

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 27, 2025 13:10:48
Thuthibari, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के इंडो नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द में बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर कस्टम निचलौल व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।छापेमारी के दौरान तस्करी के जरिए नेपाल भेजे जाने के लिए विभिन्न स्थानों पर लावारिश अवस्था में रखी गई भारी मात्रा में राइस ब्रान बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।
0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj: भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार का हुआ उद्घाटन

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 25, 2025 10:03:06
Nichlaul, Uttar Pradesh:

इंडो-नेपाल सीमा के पास ठूठीबारी कस्बे में मरचहवा रोड पर बने नए भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर गौतम और बीडीओ शमा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इस बाजार के बनने से भारत और नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे तथा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - बाजार के आवंटन में हुआ हंगामा, आवंटन प्रक्रिया निरस्त

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 25, 2025 08:59:46
Nichlaul, Uttar Pradesh:

इंडो नेपाल सीमा से सटे ग्राम पंचायत ठूठीबारी में नवनिर्मित हॉट बाजार में दुकानों के आवंटन प्रकिया के दौरान आए निविदा दाताओं ने उच्च बोली के बजाय लक्की ड्राॅ के माध्यम से दुकानों के आवंटन की मांग करते हुए जम कर हंगामा किया. जिसके बाद आधिकारियों ने आवंटन प्रकिया को निरस्त करते हुए टेंडर प्रकाशन के बाद अगली तिथि नियत करने की बात कही।

0
Report
Maharajganj273305

Maharajganj - महाविद्यालय में वेलकम फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 22, 2025 07:42:51
Laxmipur Range, Uttar Pradesh:
नौतनवा ब्लॉक के राजाबारी स्थित बृजलाल स्मारक पीजी कालेज में दिन शनिवार को नए स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स वेलकम समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर स्टूडेंट्स ने गीत, संगीत, नृत्य और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नए और पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह का परिचय दिया। संस्थान के प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने नए स्टूडेंट्स उज्जवल भविष्य की कामना की।
0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - लाखों की लागत से बना पिंक शौचालय, निष्प्रयोज्य

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 21, 2025 07:47:47
Nichlaul, Uttar Pradesh:

सूबे की सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ देने के बाद गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है. वहीं विशेषकर महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण करा रही है. इसी क्रम में निचलौल ब्लॉक के रामचंद्रही में लाखो की लागत से बना पिंक शौचालय रख रखाव के आभाव में निष्प्रयोज्य हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिंक शौचालय को अविलंब चालू कराया जाए।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - होली पर दुकानें रहेंगी बंद,मदिरा की दुकानों पर उमड़ी भीड़

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 13, 2025 09:19:11
Nichlaul, Uttar Pradesh:

होली के मद्देनजर शासन के दिशा निर्देशन के क्रम में शुक्रवार को देशी-विदेशी मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस को देखते हुए मदिरा की दुकानों पर दिन गुरुवार को काफी भीड़ उमड़ी रही, लोगों को मदिरा लेने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 12, 2025 08:45:13
Nichlaul, Uttar Pradesh:

होली व रमजान में जुम्मे की नमाज को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से निचलौल थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया के नेतृत्व में निचलौल उपनगर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाल आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि त्योहारों पर किसी प्रकार की हुड़दंग मचाया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ दो नेपाली युवकों को किया गिरफ्तार

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 12, 2025 08:25:20
Nichlaul, Uttar Pradesh:

ठूठीबारी पुलिस ने खेसरहा मुर्गी फार्म मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति द्वारा भारत से नेपाल तस्करी के लिये ले जा रहे स्मैक कुल 13 पुड़िया स्मैक के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सलीम खान निवासी रामग्राम परासी व जितेन्द्र यादव निवासी रामग्राम उनवच के रूप में हुई है।

0
Report
Maharajganj273164

Maharajganj - जर्जर हुआ शवदाह स्थल , गृह कायाकल्प कराने की उठी मांग

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 10, 2025 10:01:56
Nauniya, Uttar Pradesh:

महराजगंज जनपद के अंतिम छोर पर बसे निचलौल विकास खंड के रामनगर ग्राम पंचायत में स्थित चंदन नदी तट पर बना अंत्येष्टि स्थल रखरखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। ग्रामीण मजबूरन शवदाह गृह के बजाय नदी तट पर कर रहे है। स्थानीय लोगों ने पंचायत निधि से कायाकल्प कराने की मांग की है। जिससे उसका उपयोग किया जा सके।

0
Report
Maharajganj273304

Mahharajganj: जर्नलिस्ट प्रेस क्लब निचलौल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 09, 2025 07:53:32
Nichlaul, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिले के निचलौल में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम शैलेन्द्र कुमार गौतम और विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव रहे। एडीएम गौतम ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं जिनके माध्यम से समाज को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी मिलती है।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - रंगों के त्योहार होली को सौहार्द के साथ मनाए

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 06, 2025 09:19:05
Thuthibari, Uttar Pradesh:

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई. बैठक में दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों ने प्रतिभाग किया. थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण के साथ मनाए ।

0
Report
Maharajganj273305

Maharajganj: ठूठीबारी में किसानों के लिए 7 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शुरू

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 06, 2025 09:14:09
Thuthibari, Uttar Pradesh:

22 वाहिनी एसएसबी द्वारा इंडो-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कस्बे के एक विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 50 किसानों के लिए 7 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती किसानों की आय बढ़ाना है। द्वितीय कमान अधिकारी नरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद किसानों को बीज और फलदार पौधे भी दिए जाएंगे, जिससे वे अपनी खेती को और लाभकारी बना सकें।

0
Report
Maharajganj273164

MAHARAJGANJ-आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 06, 2025 07:58:01
Nauniya, Uttar Pradesh:
इंडो नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने आगामी त्योहार होली व रमजान के मद्देनजर दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
0
Report
Gorakhpur273306

Maharajganj - दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने किया सीमा पर साफ-सफाई

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 04, 2025 16:15:46
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

नौतनवा तहसील अंतर्गत इंडो-नेपाल बरगदवा सीमा पर भारत और नेपाल की संयुक्त सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने स्तंभ संख्या 508/ 13 के समीप साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। बीओपी इंचार्ज जयंता घोष ने बताया कि सीमा पर स्वच्छता अभियान के क्रम में साफ-सफाई की गई।

0
Report
Maharajganj273304

Maharajganj - पुलिस ने चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ शातिर चोर को भेजा जेल

ASHUTOSH KUMAR RAUNIYARASHUTOSH KUMAR RAUNIYARMar 04, 2025 10:42:05
Thuthibari, Uttar Pradesh:

ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना के आधार पर मंगलवार को चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ शातिर चोर अनिल साहनी, उर्फ कोईल पुत्र विजयी साहनी, निवासी ग्राम भरवलियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.  गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, हमराह हेड कांस्टेबल मेहरुद्दीन व कास्टेबल निलेश पाण्डेय व बृजेश शामिल रहे।

0
Report