
Maharajganj - जागरूकता से बाल तस्करी जैसे जघन्य अपराध पर रोकथाम संभव
Maharajganj - हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभा यात्रा
इंडो-नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी स्थित हनुमान मंदिर परिसर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व झांकी के साथ निकली शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर पहुंचीं।
Maharajganj - गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग
निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ौरी सिवान में दिन रविवार को लगी अज्ञात कारणों से लगी आग में कई एकड़ फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस आगजनी में असरफी लाल का 40 डिसमिल, बैजनाथ रौनियार का 75 डिसमिल, रमेश का 75 डिसमिल, नरेश रौनियार का 75 डिसमिल व सुनील मद्धेशिया 15 डिसमिल फसल नुकसान हुआ है।
Maharajganj - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिन बैराज का किया लोकार्पण
नौतनवा तहसील अंतर्गत रतनपुर स्थित रोहिन बैराज का सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिन शनिवार को लोकार्पण किया। 148 करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज परियोजना से 65 गांवों के लगभग 16 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 654 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारत नेपाल सीमा पर चौकसी तेज
महराजगंज जनपद के रोहिन बैराज का दिन शनिवार को लोकार्पण करने आ रहे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर तैनात 22 वाहिनी एसएसबी द्वारा सीमा पर आवागमन कर रहे लोगों की सघन जांच डॉग स्कॉयर्ड की सहायता से की जा रही है. वही पगडंडी रास्तों पर जवानों की पैनी नजर है।
Maharajganj - करदह सिवान में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
निचलौल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत करदह के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे आबादी की तरफ रुख कर लिया. अचानक हुई आगजनी से गेहूं की करीब 30 एकड़ फसल नुकसान होने का अनुमान है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करदह पवन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर दमकल व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौजूद रही ।
Maharajganj : मनरेगा पार्क अपूर्ण होने की शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी
निचलौल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुई कला में बने मनरेगा पार्क कई सालों बाद भी अपूर्ण होने की शिकायत पर दिन मंगलवार को जांच अधिकारी बीटीए राजेश सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया. जांच अधिकारी में बताया जांच के उपरांत अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा, शिकायत कर्ता शैलेश कुमार पटवा निवासी जमुई कला का आरोप है पूर्व में किए गए आईजीआरएस पर जांच अधिकारी द्वारा लीपापोती करते हुए ग्राम प्रधान के चहेतों को गवाह बना भ्रामक रिपोर्ट लगाया गया है,वर्तमान में मनरेगा पार्क मेें कई कार्य अपूर्ण है।
Maharajganj: हिंदू नव वर्ष के अवसर पर RSS का पथ संचलन, दिया एकता का संदेश
निचलौल विकास खंड अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी में हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया है। पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जयकारें का उदघोष भी किया गया। दूसरी ओर कई जगहों पर लोगों ने स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। मुख्य वक्ता राजीव नयन ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं। राष्ट्र निर्माण में सभी आहुति दें। उन्होंने कहा की हिंदुओं को संगठित करने के लिए RSS अहम भूमिका निभा रहा है।
Maharajganj : सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध तरीके से नेपाल भेजी जा रही राइस ब्रान
भारत सरकार द्वारा राइस ब्रान की निर्यात पर रोक के बाद भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में भारी मात्रा मेे राइस ब्रान की खेप रजिस्टर्ड फर्मों के जरिए मंगाई जा रही है. फिर उन्हें सीमावर्ती गांवों में डंप कर अवैध तरीके से पगडंडी रास्तों से नेपाल भेज तस्कर मोटा मुनाफा कमा रहे है. इसका खुलासा बीते बुधवार की देर रात कस्टम निचलौल व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में लक्ष्मीपुर खुर्द में छः सौ बोरी से ऊपर राइस ब्रान की बरामदगी से हुआ।नेपाल मेें राइस ब्रान की काफी डिमांड है।
Maharajganj- इंडो नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में राइस ब्रान बरामद
Maharajganj: भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार का हुआ उद्घाटन
इंडो-नेपाल सीमा के पास ठूठीबारी कस्बे में मरचहवा रोड पर बने नए भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर गौतम और बीडीओ शमा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इस बाजार के बनने से भारत और नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे तथा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
Maharajganj - बाजार के आवंटन में हुआ हंगामा, आवंटन प्रक्रिया निरस्त
इंडो नेपाल सीमा से सटे ग्राम पंचायत ठूठीबारी में नवनिर्मित हॉट बाजार में दुकानों के आवंटन प्रकिया के दौरान आए निविदा दाताओं ने उच्च बोली के बजाय लक्की ड्राॅ के माध्यम से दुकानों के आवंटन की मांग करते हुए जम कर हंगामा किया. जिसके बाद आधिकारियों ने आवंटन प्रकिया को निरस्त करते हुए टेंडर प्रकाशन के बाद अगली तिथि नियत करने की बात कही।
Maharajganj - महाविद्यालय में वेलकम फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल
Maharajganj - लाखों की लागत से बना पिंक शौचालय, निष्प्रयोज्य
सूबे की सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ देने के बाद गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है. वहीं विशेषकर महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण करा रही है. इसी क्रम में निचलौल ब्लॉक के रामचंद्रही में लाखो की लागत से बना पिंक शौचालय रख रखाव के आभाव में निष्प्रयोज्य हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिंक शौचालय को अविलंब चालू कराया जाए।
Maharajganj - होली पर दुकानें रहेंगी बंद,मदिरा की दुकानों पर उमड़ी भीड़
होली के मद्देनजर शासन के दिशा निर्देशन के क्रम में शुक्रवार को देशी-विदेशी मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस को देखते हुए मदिरा की दुकानों पर दिन गुरुवार को काफी भीड़ उमड़ी रही, लोगों को मदिरा लेने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।
Maharajganj - पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल आमजन को दिया सुरक्षा का भरोसा
होली व रमजान में जुम्मे की नमाज को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से निचलौल थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया के नेतृत्व में निचलौल उपनगर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाल आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने बताया कि त्योहारों पर किसी प्रकार की हुड़दंग मचाया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Maharajganj - कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ दो नेपाली युवकों को किया गिरफ्तार
ठूठीबारी पुलिस ने खेसरहा मुर्गी फार्म मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति द्वारा भारत से नेपाल तस्करी के लिये ले जा रहे स्मैक कुल 13 पुड़िया स्मैक के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सलीम खान निवासी रामग्राम परासी व जितेन्द्र यादव निवासी रामग्राम उनवच के रूप में हुई है।
Maharajganj - जर्जर हुआ शवदाह स्थल , गृह कायाकल्प कराने की उठी मांग
महराजगंज जनपद के अंतिम छोर पर बसे निचलौल विकास खंड के रामनगर ग्राम पंचायत में स्थित चंदन नदी तट पर बना अंत्येष्टि स्थल रखरखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। ग्रामीण मजबूरन शवदाह गृह के बजाय नदी तट पर कर रहे है। स्थानीय लोगों ने पंचायत निधि से कायाकल्प कराने की मांग की है। जिससे उसका उपयोग किया जा सके।
Mahharajganj: जर्नलिस्ट प्रेस क्लब निचलौल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
महराजगंज जिले के निचलौल में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम शैलेन्द्र कुमार गौतम और विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव रहे। एडीएम गौतम ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं जिनके माध्यम से समाज को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी मिलती है।
Maharajganj - रंगों के त्योहार होली को सौहार्द के साथ मनाए
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई. बैठक में दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों ने प्रतिभाग किया. थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील की होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण के साथ मनाए ।
Maharajganj: ठूठीबारी में किसानों के लिए 7 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शुरू
22 वाहिनी एसएसबी द्वारा इंडो-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कस्बे के एक विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 50 किसानों के लिए 7 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती किसानों की आय बढ़ाना है। द्वितीय कमान अधिकारी नरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद किसानों को बीज और फलदार पौधे भी दिए जाएंगे, जिससे वे अपनी खेती को और लाभकारी बना सकें।
MAHARAJGANJ-आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
Maharajganj - दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने किया सीमा पर साफ-सफाई
नौतनवा तहसील अंतर्गत इंडो-नेपाल बरगदवा सीमा पर भारत और नेपाल की संयुक्त सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने स्तंभ संख्या 508/ 13 के समीप साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। बीओपी इंचार्ज जयंता घोष ने बताया कि सीमा पर स्वच्छता अभियान के क्रम में साफ-सफाई की गई।
Maharajganj - पुलिस ने चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ शातिर चोर को भेजा जेल
ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना के आधार पर मंगलवार को चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ शातिर चोर अनिल साहनी, उर्फ कोईल पुत्र विजयी साहनी, निवासी ग्राम भरवलियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, हमराह हेड कांस्टेबल मेहरुद्दीन व कास्टेबल निलेश पाण्डेय व बृजेश शामिल रहे।