
Gorakhpur: कुंभ नगरी में पुरानी पेंशन बहाली पर होगी चर्चा
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 23 और 24 फरवरी को प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर गोरखपुर जनपद शाखा की तैयारी बैठक तुर्कमानपुर बर्फ खाना स्थित कैंप कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। प्रांतीय अधिवेशन में सभी जिलों के अध्यक्ष, मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन संगम स्नान और कुंभ मेला भ्रमण होगा, जबकि 24 फरवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
गोरखपुरः व्यापारियों ने पैदल मार्च निकालकर विरासत गलियारे का किया विरोध
आज धर्मशाला बाजार से पांडे हाता तक के समस्त व्यापारियों ने धर्मशाला बाजार से दिन में 12 बजे पैदल मार्च निकालकर विरासत गलियारे का विरोध किया। इस दौरान समस्त व्यापारियों की मांग रही कि विरासत गलियारा को निरस्त किया जाए जो व्यापारियों के हित में नहीं है। बेनीगंज स्थित डीबी इंटर कॉलेज में समस्त व्यापारी ने बैठक कर कल दिन रविवार को पुनः 12 बजे धर्मशाला से लेकर पांडेहाता तक पैदल मार्च निकालेंगे।