राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 23 और 24 फरवरी को प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर गोरखपुर जनपद शाखा की तैयारी बैठक तुर्कमानपुर बर्फ खाना स्थित कैंप कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। प्रांतीय अधिवेशन में सभी जिलों के अध्यक्ष, मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन संगम स्नान और कुंभ मेला भ्रमण होगा, जबकि 24 फरवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।