Back
Ashish Kumar yadav
Followगोरखपुरः व्यापारियों ने पैदल मार्च निकालकर विरासत गलियारे का किया विरोध
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
आज धर्मशाला बाजार से पांडे हाता तक के समस्त व्यापारियों ने धर्मशाला बाजार से दिन में 12 बजे पैदल मार्च निकालकर विरासत गलियारे का विरोध किया। इस दौरान समस्त व्यापारियों की मांग रही कि विरासत गलियारा को निरस्त किया जाए जो व्यापारियों के हित में नहीं है। बेनीगंज स्थित डीबी इंटर कॉलेज में समस्त व्यापारी ने बैठक कर कल दिन रविवार को पुनः 12 बजे धर्मशाला से लेकर पांडेहाता तक पैदल मार्च निकालेंगे।
0
Report
Gorakhpur- अभिजित मुहूर्त में मां गंगा की स्तुति के साथ शुरू हुआ अनुष्ठान
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
अभिजित मुहूर्त में मां गंगा की स्तुति के साथ शुरू हुआ अनुष्ठान
गोरखपुर का गुरुकृपा संस्थान का अध्यात्मिक प्रकल्प सनातन ग्रन्थालय श्रीरामचरितमानस के अमृतमयी पाठ के साथ विश्व मंगल का आह्वान कर रहा है। संस्थान द्वारा सोमवार को अभिजित मुहूर्त में संगम तीरे रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू हुआ। विश्व भरण पोषण कर जोई... संपुट रह रह कर गूंज रहा है, जिसके साथ सर्व मंगल की प्रार्थना को स्वर मिल रहा है।
गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक महासचिव बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि मानस पाठ की व्यवस्था एवं संपूर्ण आयोजन पुल नंबर 15 सेक्टर नंबर 18 में बने पंडाल में हो रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभिषेक त्रिपाठी साथी कर्मयोगी देख रहे हैं।
2
Report