Back

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सतांव ब्लॉक परिसर में अधिकारी व कर्मचारी ने किया योगाभ्यास
Malikmau Chaubara, Uttar Pradesh:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सतांव ब्लॉक परिसर में बीडीओ संजय कुमार कन्नौजिया एपीओ शैलेश मेहता व मनोरमा देवी ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया योगाभ्यास बीडीओ ने मौजूद लोगों को योग करने के लिए जागरूक किया
0
Report
श्री पाँचोवीर बाबा मंदिर में बंधे बीस घंटे बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोर खोल ले गये
Malikmau Chaubara, Uttar Pradesh:
सताँव, रायबरेली। गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौबारा स्थित श्री पाँचोवीर बाबा मंदिर में बंधे बीस घंटे बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोर खोल ले गये। चोरी के समय पुजारी पास ही अपने कमरे मे सोये थे। पुजारी ने बताया कि जंजीर मे बंधे घंटे चोर, किसी औजार से काट कर ले गये। पुजारी के मुताबिक उन्हे चोरी की भनक नहीं लगी। पुजारी ने चोरी की सूचना रविवार को थाने पर दी।
भीतरगाँव निवासी मंदिर के पुजारी राजकुमार के मुताबिक उसने चोरी की मौखिक जानकारी डाॅयल-112 पुलिस को बुधवार की सुबह दी थी। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी चोरी का राज नहीं खुला तो उसने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक मामले की जाँच की जा रही है।
0
Report
UP - पंचानन ट्रेडर्स ने आयोजित किया विशालभण्डारा, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
Malikmau Chaubara, Uttar Pradesh:
मलिकमऊ चौबारा की प्रधान रानी त्रिवेदी के पति व पंचानन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विनोद त्रिवेदी व उनके बड़े भाई शिव कुमार त्रिवेदी विगत कई वर्षों से विशाल भण्डारे का आयोजन करते आ रहे हैं। इस बार मंगलवार को भण्डारे का शुभारम्भ प्रातः आठ बजे सुन्दरकाण्ड के संगीतमय पाठ के साथ हुआ। रुद्रावतार पवनपुत्र हनुमान जी के विधिवत स्तवन, पूजन व आरती के बाद शर्बत का वितरण किया गया। तत्पश्चात छोले, पूड़ी, चावल, सब्जी व खीर का वितरण किया गया।
1
Report
UP News: रायबरेली में मानवाधिकार फाउंडेशन की बैठक
Korihar, Uttar Pradesh:
राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन भारत की एक बैठक रायबरेली के पोरई स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। यह बैठक अवनेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अनिल गुप्ता को उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव और अधिवक्ता सर्वेन्द्र प्रताप सिंह को रायबरेली जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
0
Report
Advertisement
UP NEWS-सतांव में बारिश ने किया बुरा हाल, तालाब में बदला मुख्यालय!
Salat, Uttar Pradesh:
हल्की बारिश के बाद सतांव ब्लॉक मुख्यालय में पानी भर गया, जिससे परिसर तालाब में तब्दील हो गया। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्थिति देखकर ग्राम पंचायतों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
0
Report