सीवान पॉलिटेक्निक में छठ पूजा पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
छठ पूजा के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक सीवान संस्थान में पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदूषण से मुक्ति के लिए धरती को पुनः हरित बनाना था। संस्थान के प्राचार्य और कर्मचारियों के साथ-साथ निकटवर्ती गांव की छठवर्ती महिलाओं ने भी भाग लिया। लगभग चार दर्जन महिलाओं ने छठी माई के गीत गाते हुए बटवृक्ष, महोगनी, आम, आंवला, अर्जुन और जामुन के वृक्षों को भूमि में रोपा।
कल आप आ रहे हैं सीवान तो बंद रहेगें ये रास्ते, घर से निकलने के पहले देखें ट्रैफिक प्लान
दिनांक 04/06/24 को लोकसभा आम निर्वाचन के तहत मतगणना कार्यक्रम प्रस्तावित है। मतगणना के समीप परिचालित होने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करते हुए, यातायात के सुगम संचालन हेतु आवश्यक परिवर्तन किए गए है।
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा पहुचें सीवान, विपक्षी दलों पर बोले हमला
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे 400 सीटों के लक्ष्य से परेशान हैं जबकि 399 पर खुश हो जाते हैं। राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का अभिषेक होने पर कांग्रेस के नाना पाटेकर ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर राम मंदिर का शुद्धिकरण किया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि सोनिया गांधी हिंदू हैं या ईसाई, और अगर ईसाई हैं तो शुद्धिकरण का अधिकार क्यों दिया जाएगा।
सीवान जिले में रामनवमी धूमधाम से मनाया गया
सीवान जिले के सभी प्रखंडों में बड़े ही धूमधाम से रामनवमी का जुलूस निकाला गया। शांत तरीके से संपन्न कराने के लिए चौराहों पर जवानों की तैनाती की गई, जुलूस को गांधी मैदान से लेकर शांति वट वृक्ष समेत सभी जगहों पर निकाला गया और जय श्रीराम के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया।
Bihar News: शॉर्ट सर्किट से लगी खेत में आग
सदर प्रखंड के जमसिकरी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली जिससे गेहूं के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
Bihar News: सीवान में आयोजित खादी मेले में हुई जमकर खरीदारी
सिवान के गांधी मैदान में लगे खादी मेला सह-उद्यमी बाजार में खादी परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व बिहार खादी के प्रति अपने विचार भी रखें।
Bihar News: तेजस्वी यादव पहुंचे सीवान, BJP और JDU पर जमकर बरसें
आज तेजस्वी यादव सीवान पहुंचे जहां एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और जेडीयू पर जमकर हल्ला बोला। तेजस्वी ने कहा- बीजेपी वॉशिंग मशीन से डस्टबीन बन गई है। बड़े-बड़े नेता बीजेपी और मोदी के सामने झुक गए हैं और नाक रगड़ रहे हैं। लालू और लालू के बेटे के ऊपर कितना भी केस कर दो, दोनों कभी झुकने वाले नहीं है। जितना भी पार्टी का कचरा है भाजपा अपने में समा लेती है।
Bihar News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर शराब भट्ठियां की ध्वस्त
उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र व सीवान जिले के असांव थाना व दरौली थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में दोनों राज्यों के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसमें 22 शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 28 हजार लीटर कच्चा जावा महुआ नष्ट किया गया है औऱ इसके साथ 280 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है।
Siwan news: परीक्षा में प्रवेश करने पर मची भगदड़, भींगे कपड़ों में देनी पड़ी परीक्षा
जिले के इस्लामिया पीजी कॉलेज के गेट पर द्वितीय पाली में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के दौरान जमकर भगदड़ मच गई जिससे कई छात्र कॉलेज गेट के सामने ही सड़क किनारे खुदे पानी से भरे नाले में एडमिट कार्ड लेकर गिर पड़े। बताते हैं कि यह गढ़ा नगर परिषद पिछले करीब 1 साल से नाला निर्माण के लिए खुदवाया था लेकिन आज तक इस बनवा नहीं सका। जिसका खामियाजा परीक्षा देकर निकलने वाले और द्वितीय पाली में परीक्षा के लिए एंट्री करने वाले बोर्ड के परीक्षार्थियों को भुगतान पड़ी।
Bihar: देवी मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन आज शुक्रवार को पूरे भक्तिभाव व पूजा-अराधना के साथ संपन्न हुआ। जहां महाआरती के बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ नदी तालाबों तक विदाई के लिए ले जाया गया और देवी की प्रतिमा को पूरे भावपूर्ण के साथ विसर्जित किया गया। वहीं मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदाई दी। इसके अलावा विसर्जन में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व जय-जयकार से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया।
Siwan News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा
वर दे, वीणा वादिनी, प्रिय स्वतंत्र रव अमृत मंत्र नव .वंदना के साथ जिलें में सरस्वती पूजा का त्योहार आस्था भाव के बीच उत्साह, उल्लास, उमंग व हर्षोल्लास ढंग से मनाया गया। मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षिक संस्थानों में बुधवार को भक्तिभाव माहौल में शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों ने मां सरस्वती वंदना का गायन व आराधना के साथ पूजन कर विद्या, बुद्धि व शिक्षा का वर मांगा।