आगर-सुसनेर मार्ग पर ग्राम महुडिया के समीप अंधे मोड़ के कारण एक कार खाई में गिर गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। एक युवक को सिर और दूसरे को हाथ में चोट आई। घटनास्थल पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की क्रेन ने कार को बाहर निकाला। यह दूसरी घटना है जो दो दिन के अंदर इस क्षेत्र में हुई है, जहां डायरेक्शन साइन बोर्ड की कमी सामने आई है।