Anurag Guptaपाली में पति ने पत्नी की ली जान
हरदोई के पाली क्षेत्र के रहतौरा गांव में बृजेश ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की मंगलवार रात डंडे से पीटकर जान ले ली और फरार हो गया। घटना की जानकारी बुधवार को ग्रामीणों को हुई। पाली पुलिस और सीओ अनुज मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां तंत्र-मंत्र की सामग्री भी मिली। मृतका के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी ने बताया कि पिता ने नशे की हालत में मां की उंगलियों को ठोस चीज से दबाया और फिर डंडे से पीटकर जान ले ली। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पाली में डबल डेकर बस से टूटे बिजली के तार और पोल
हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जा रही डबल डेकर बस रामलीला गेट पार करते समय बिजली के तारों में उलझ गई। इस घटना में कई तार और एक बिजली का पोल टूट गया। सौभाग्य से उस समय बिजली रोस्टिंग चल रही थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्रशासन द्वारा इन बसों पर अंकुश न लगाने के कारण ऐसी घटनाएँ होती रहती हैं।