हरदोई के पाली क्षेत्र के रहतौरा गांव में बृजेश ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की मंगलवार रात डंडे से पीटकर जान ले ली और फरार हो गया। घटना की जानकारी बुधवार को ग्रामीणों को हुई। पाली पुलिस और सीओ अनुज मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां तंत्र-मंत्र की सामग्री भी मिली। मृतका के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी ने बताया कि पिता ने नशे की हालत में मां की उंगलियों को ठोस चीज से दबाया और फिर डंडे से पीटकर जान ले ली। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।