Unnao - पंचायत की अनदेखी से ग्रामीण परेशान
Bhagwantnagar, Uttar Pradesh:
मसवासी सरया में मौजूदा पंचायत की अनदेखी के कारण रास्ते पर गिरे हुए पेड़ ग्रामीणों को चलने में दिक्कत कर रहे है ,गाँव में बने रास्ते में बाबुल के पेड़ गिरे हुए है. पेड़ों को नहीं हटाने की वजह से चलने में हो रही मुश्किल से गाँव के लोग परेशान है।
0
Report