बहराइच पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान रुपईडीहा में एक नेपाली युवक को 6 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई चरस की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मीडिया को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया। युवक चरस को भारत में बेचने की योजना बना रहा था। मामले की जांच जारी है।