Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Akshay Srivastava

सरकारी अध्यापक ने परिवार व मित्रों के साथ ABMPL नाम से कंपनी बनाकर की करोड़ों की ठगी

ASAkshay SrivastavaNov 27, 2025 13:20:42
:जनपद बहराइच के फखरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हसा उगना निवासी शरद कुमार मौर्य जो पेशे से सरकारी अध्यापक है उसने अपने मित्र व परिवार के साथ मिलकर एक कंपनी ABMPL बनाई और युवकों को 5% से 10% का मुनाफा देने के साथ मूल धन की गारंटी का वादा दिया लेकिन पीड़ितों का आरोप है की 10 महीने से ऊपर हो गए और किसी को कोई पैसा नहीं मिल रहा है लेकिन जब पीड़ित अपना पैसा वापस मांगते हैं तो आरोपी के द्वारा पीड़ितों को धमकाया जाता है और जान माल की धमकी दी जाती है आरोपी शरद मौर्य के खिलाफ एसपी के आदेश पर जांच के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है जबकि मुकदमे में 6 अन्य नामदर्ज हैं पीड़ित डीएम से मिले और सरकारी अध्यापक को बर्खास्त के साथ अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की डीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top