
Sonbarsa -प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी ,रंगेहाथ पकड़ाया तो ग्रामीणों ने मंदिर में करवा दी शादी
बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरहा नौबरार जयप्रकाशनगर में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने दोनों परिवारों की मर्जी और प्रेमी युगल की रजामंदी से गाँव के सेवादास धाम स्थित मंदिर में शादी करवा दी गई.बता दें कि प्रेमी श्रवण कुमार यादव गोपाल नगर सुरेमनपुर का निवासी है उसका जयप्रकाशनगर के कंचन कुमारी के साथ बीते छह माह पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था.प्रेमी बुधवार की देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, इसकी भनक प्रेमिका के माँ को लग गई और मां ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दे दी।
बलियाः चांददियर चौकी से महज 200 मीटर पर शराब की दुकानों पर चल रहा खुलेआम पीने पिलाने का दौर
बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर सरकारी देशी शराब और बियर की दुकानें हैं जहां दुकानदारों द्वारा खुले में शराब पिलाई जा रही है। बीयर की दुकानों पर बैठकर पीने-पिलाने पर पाबंदी है। बावजूद इसके शराब की दुकानें बार की तरह बनी हुई हैं। बिहार राज्य के लोग यहां शराब पीकर गाली गलौज और महिलाओं से बदतमीजी करते रहते हैं। यहां गोली चलने और मारपीट की आशंका बनी रहती है। पुलिस को पता होने के बावजूद कार्रवाई करने से हिचकती है। आबकारी विभाग के नियम के मुताबिक किसी भी दुकान पर चखना की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है।
बलिया-सामुदायिक शौचालय बदहाल, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ
जयप्रकाशनगर बलिया के ब्लॉक मुरली छपरा के ग्राम पंचायत कोडरहा नौबरार में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो कराया गया है। लेकिन आज तक इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला। यहां प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के छलावा बनकर रह गया है। अब इस स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है ताकि सरकार के स्वच्छता मिशन को सफल बनाया जा सके।