Back
AJAY JAISWAL
Maharajganj273164

Maharajganj - दबंगों के दबंगई का वीडियो वायरल

AJAJAY JAISWALApr 13, 2025 08:48:09
Nautanwa, Uttar Pradesh:

दबंगों के दबंगई का वीडियो आया सामने, बीच सड़क पर मां-बहन की गाली देते हुए किया मारपीट, ट्रैक्टर से खींचकर लात घूंसो से मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गोल बंद होकर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का मामला खनन माफियाओं से जुडा. ,महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा मारपीट का वायरल वीडियो।

0
Report
Maharajganj273164

Maharajaganj - निजी अस्पताल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत

AJAJAY JAISWALApr 12, 2025 16:10:04
Nautanwa, Uttar Pradesh:

निजी अस्पताल की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत परिजनों ने लगाया आरोप,सरकारी अस्पताल में परिजनों ने महिला को भर्ती कराया था. गर्भ में जुड़वा बच्चे होने पर एक की नॉर्मल डिलीवरी हुहै। ई थी, दूसरे की डिलीवरी के पूर्व सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया था. परिजनों ने स्थानीय निजी अस्पताल में कराया भर्ती कराया, ऑपरेशन से डिलीवरी कराने के दौरान महिला की हालत बिगड़ी ,प्राइवेट अस्पताल संचालक ने हालत बिगड़ता देख जिला अस्पताल रेफर किया. रास्ते में हुई जच्चा-बच्चा की मौत. वापस लौटे आक्रोशित परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया. स्थानीय थाने में तहरीर देकर किया कार्यवाही की मांग,मामला महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम रजौड़ा खुर्द का है। 

0
Report
Maharajganj273164

Maharajganj - स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, आयरन सिरप फेंकने का मामला सामने आया

AJAJAY JAISWALApr 12, 2025 06:10:22
Nautanwa, Uttar Pradesh:

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों की लापरवाही का मामला उजागर हुआ है.जहां ब्लॉक परिसर में आयरन की सिरप फेंकी गई. सेवा,सुरक्षा व सुशासन दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम हुआ था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल हुई थी.कार्यक्रम समापन के बाद कागजी खानापूर्ति कर जिम्मेदारों ने फेंकी आयरन की सिरप,स्थानीय लोगों ने दवाओं को देख मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत कर दी.कार्यक्रम महराजगंज के निचलौल ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ था। 

1
Report
Maharajganj273151

MAHARAJGANJ-परी अग्रवाल ने किया महराजगंज जिले का नाम रोशन

AJAJAY JAISWALFeb 18, 2025 16:14:34
Belawa, Uttar Pradesh:

राष्ट्रपति बाल पुरस्कार से सम्मानित महराजगंज की बेटी ने प्रयागराज में लहराया परचम, अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया परी ने, परी अग्रवाल ने जीता पुरस्कार महराजगंज की बेटी बनी मिशाल, मां-बाप समेत क्षेत्र का कर रही नाम रोशन। संस्कृति मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रयागराज में किया गया सम्मानित।

1
Report
Advertisement
Maharajganj273164

MAHARAJGANJ-बॉर्डर पर एसएसबी की तैयारी

AJAJAY JAISWALJan 07, 2025 10:45:29
Nautanwa, Uttar Pradesh:

महराजगंज ..महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत भारत नेपाल सीमा पर बड़ी चौकसी, सशस्त्र सीमा बल के डी.जी ने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा । बॉर्डर पर अत्याधुनिक मशीनों, डॉग स्क्वायड एवं सीसीटीवी कैमरों से किया जा रहा निगरानी, भारतीय सीमा में प्रवेश के दौरान लोगों की गहनता से हो रही तलाशी ,पहचान पत्रों के मिलान के बाद ही भारतीय सीमा में दिया जा रहा है प्रवेश।  ए.एम प्रसाद, डी.जी. सशस्त्र सीमा बल ने दी जानकारी

1
Report
SambhalSambhal

तेंदुआ के डर का माहौल अभी भी हैं बरकरार, हमले में तीन लोग घायल

AJAJAY JAISWALNov 22, 2024 10:05:06
Chakarpur Memri, Uttar Pradesh:

तेंदुए के दहशत का माहौल एक बार फिर कायम है। आज नौतनवां थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले गंगापुर गांव में सुबह तीन लोगों को घायल कर दिया है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। दो पहले महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेईयां गांव के पड़रहवां टोले के पास तेंदुए को बिल्ली समझ कर भगाने गए एक ग्रामीण के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की कर्मचारियों ने जानकारी प्राप्त होते हैं गांव में पिंजरा लगा दिया 

34
Report
Maharajganj273164

महराजगंज- मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी फोरम नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

AJAJAY JAISWALNov 21, 2024 11:18:42
Hardi Dali, Uttar Pradesh:

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहन राव के नेतृत्व में आज महराजगंज जनपद के नौतनवा के एक गेस्ट हाउस में समाज के संभ्रांत नागरिकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।  इस दौरान मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी फोरम मानव उत्पीड़न के साथ-साथ राष्ट्रहित के लिए अग्रसर रहकर कार्य करता है और पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने का कार्य करता है। संस्था के जिलाध्यक्ष के रूप में ऋषि जायसवाल को पदभार दिया गया। 

1
Report